सिसोदिया ने कोरोना योद्धा अरुण कुमार रक्षित के परिवार को सौपी एक करोड़ की सम्मान राशि
दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने कोरोना योद्धा अरुण कुमार रक्षित के परिवार को बुधवार एक करोड़ रुपये की सम्मान राशि सौंपी। पढ़ें पूरी रिपोर्ट डाइनामाइट न्यूज़ पर
नयी दिल्ली: दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने कोरोना योद्धा अरुण कुमार रक्षित के परिवारों को बुधवार एक करोड़ रुपये की सम्मान राशि सौंपी।
मनीष सिसोदिया ने कहा कि कोरोना योद्धाओं ने महामारी के दौरान अपनी जान की परवाह किए बिना ड्यूटी पर मुस्तैदी के साथ काम किया और नागरिकों की इस महामारी से सुरक्षा की।
यह भी पढ़ें |
दिल्ली के डिप्टी सीएम सिसोदिया बोले- भाजपा रच रही केजरीवाल की हत्या का षड्यंत्र, जांच की मांग
देश इन वीर कोरोना योद्धाओं के बलिदान को सलाम करता है। उन्होंने कहा,“ कोरोना योद्धाओं के बहादुरी और त्याग के मिसाल को हम कभी नहीं भूल पाएंगे उनके परिवार के हर दुख हर संकट में दिल्ली सरकार सदैव उनके साथ खड़ी रहेगी यह हमारा वादा है।
उन्होंने कहा कि अरविंद केजरीवाल की सरकार हमेशा कोरोना योद्धाओं के परिवारों के साथ कंधे से कंधा मिलाकर खड़ी है। दिल्ली सरकार की यह योजना कोरोना योद्धाओं के परिवार को ये आत्मविश्वास देती है कि सरकार और समाज हमेशा उनके साथ है।
यह भी पढ़ें |
Delhi: सिसोदिया ने लिखा उपराज्यपाल को पत्र, एमसीडी में टोल टैक्स 'घोटाले' की जांच की मांग की
उन्होंने कहा कि दिल्ली सरकार कोरोना योद्धाओं के जज़्बे को सलाम करती है। बेशक इस राशि से दिवंगत कोरोना योद्धाओं के परिवार के नुकसान की पूर्ति तो नहीं की जा सकती लेकिन उनके परिवार को एक सम्मानजनक जीवन जीने का जरिया ज़रूर मिलेगा।
उल्लेखनीय है कि केजरीवाल सरकार कोरोना के दौरान लोगों की सेवा करते हुए संक्रमित होकर जान गंवाने वाले 73 कोरोना योद्धाओं के परिवारों को एक एक करोड़ रुपये की सम्मान राशि देने को मंजूरी दे चुकी है। (वार्ता)