भैंस का मामला पहुंचा थाने, दारोगा भी रहे दंग, जानिये ये अनोखा मामला

डीएन संवाददाता

महराजगंज के कोल्हुई थाने पर रविवार को एक अनोखा मामला थानाध्यक्ष के सामने पहुंचा। पढें डाइनामाइट न्यूज की ये रिपोर्ट

काल्पनिक फोटो
काल्पनिक फोटो


कोल्हुई (महराजगंज): सिद्धार्थनगर के मोहाना थाना क्षेत्र का एक व्यक्ति भैंस के मामले को लेकर रविवार को कोल्हुई थाने पहुंचा। इसका शिकायती पत्र देखकर थानाध्यक्ष भी दंग रह गए। प्रार्थना पत्र में फरियादी ने एक व्यापारी पर भैंस खरीदकर उसका पैसा सात माह बाद भी नहीं देने की शिकायत थाने पर की है। 

यह है पूरा मामला
कोल्हुई थाने पहुंचा फरियादी वकील थाना मोहाना जनपद सिद्धार्थनगर का निवासी है। इसने प्रार्थना पत्र के माध्यम से बताया कि कोल्हुई थाना क्षेत्र के मंगलपुर निवासी तुन्नु व राजमंदिर निवासी शोभानाथ ने उसकी भैंस 70 हजार रूपए में सात माह पूर्व खरीदी थी। जिसमें मात्र दस हजार रूपया दिया गया। 7 माह बीत चुके हैं किंतु अभी तक पैसा नहीं दिया जा रहा है। 

मिल रही धमकी
प्रार्थना पत्र में फरियादी वकील ने यह आरोप लगाया है कि पैसा न देने की बात कहकर उक्त  लोगों द्वारा जान से मारने की धमकी भी दी जा रही है।  

थानाध्यक्ष बोले
इस बावत थानाध्यक्ष कोल्हुई दिनेश कुमार ने कहा कि मामला संज्ञान में है। दोनों पार्टियों को थाने पर बुलाया जा रहा है। 










संबंधित समाचार