India Open: पी वी सिंधू और लक्ष्य सेन इंडिया ओपन खिताब के प्रबल दावेदार, जानिये कब से होगा टूर्नामेंट

मौजूदा चैम्पियन लक्ष्य सेन और ओलंपिक में दो बार की पदक विजेता पी वी सिंधू यहां मंगलवार से शुरू हो रहे इंडिया ओपन सुपर 750 बैडमिंटन टूर्नामेंट में खिताब के प्रबल दावेदारों में से होंगे। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

Updated : 16 January 2023, 1:43 PM IST
google-preferred

नई दिल्ली: मौजूदा चैम्पियन लक्ष्य सेन और ओलंपिक में दो बार की पदक विजेता पी वी सिंधू यहां मंगलवार से शुरू हो रहे इंडिया ओपन सुपर 750 बैडमिंटन टूर्नामेंट में खिताब के प्रबल दावेदारों में से होंगे ।

भारत के तीन खिलाड़ी सिंधू (सात), सेन (10 ) और एच एस प्रणय ( आठ ) विश्व रैंकिंग में शीर्ष दस में हैं जबकि सात्विक साइराज रंकीरेड्डी और चिराग शेट्टी युगल रैंकिंग में पांचवें स्थान पर हैं ।

सातवीं वरीयता प्राप्त सेन और पांचवीं वरीयता प्राप्त सात्विक . चिराग यहां पिछले चैम्पियन के रूप में उतरेंगे । वहीं नौ लाख डॉलर ईनामी राशि के इस टूर्नामेंट में सिंधू और 13वीं रैंकिंग वाले किदाम्बी श्रीकांत पूर्व चैम्पियन हैं ।

वैसे पिछले नतीजे इसमें मायने नहीं रखेंगे क्योंकि विश्व बैडमिंटन के शीर्ष खिलाड़ी एक दूसरे के आमने सामने होंगे । पिछले साल भारतीय पुरूष एकल बैडमिंटन की धुरी रहे सेन और प्रणय एक बार फिर पहले दौर में भिड़ेंगे । सेन को पिछले सप्ताह मलेशिया ओपन के पहले दौर में प्रणय ने हराया था ।

सिंधू ने भी चोट से उबरने के बाद लंबे समय में मलेशिया ओपन में वापसी की थी लेकिन स्पेन की कैरोलिना मारिन ने उन्हें पहले दौर में हरा दिया ।

इस बार पहले दौर में उनका सामना थाईलैंड की सुपानिदा केतथोंग से होगा ।जिससे वह पिछले सत्र में हार गई थी ।

पूर्व विश्व चैम्पियन सिंधू एडी की चोट के कारण अगस्त में राष्ट्रमंडल खेलों के बाद से नहीं खेली हैं । क्वार्टर फाइनल में उनका सामना ओलंपिक चैम्पियन चीन की चेन युफेइ से हो सकता है ।

सात्विक और चिराग पिछले सप्ताह कुआलालंपुर में सेमीफाइनल तक पहुंचे थे । उनका सामना पुरूष युगल के पहले दौर में डेनमार्क के जेप्पे बे और लास्से मोहेडे से होगा ।

उनकी टक्कर क्वार्टर फाइनल में शीर्ष वरीयता प्राप्त जापान के ताकुरो होकी और युगो कोबायाशी से हो सकती है ।

दुनिया के पूर्व नंबर एक खिलाड़ी श्रीकांत को पहले दौर में दो बार के विश्व चैम्पियन और मौजूदा ओलंपिक चैम्पियन विक्टर एक्सेलसेन के रूप में कठिन चुनौती मिली है । एक्सेलसेन ने पिछले सप्ताह ही मलेशिया में खिताब जीता है ।

लंदन ओलंपिक कांस्य पदक विजेता साइना नेहवाल पहले दौर में डेनमार्क की मिया ब्लिचफेल्ट से खेलेगी । चोट के कारण साइना पिछले साल अच्छा प्रदर्शन नहीं कर सकी ।

युवा मालविका बंसोड़ और आकर्षि कश्यप पहले दौर में क्रमश: दुनिया की 11वें नंबर की खिलाड़ी थाईलैंड की बुसानन ओंगबामरूंगफान और 24वें नंबर की खिलाड़ी अमेरिका की बेवेन झांग से खेलेंगी ।

ध्रुव कपिला और एम आर अर्जुन चोट के कारण नहीं खेल रहे हैं लेकिन कृष्णा प्रसाद जी और विष्णुवर्धन गौड़ का सामना पहले दौर में नीदरलैंड के रूबेन जिली और टीस वान डेर लेक से होगा ।

महिला युगल में राष्ट्रमंडल खेलों की कांस्य पदक विजेता त्रिसा जॉली और गायत्री गोपीचंद का सामना फ्रांस की मरगोट लैम्बर्ट और अन्ने त्रान से होगा ।मिश्रित युगल में तनीषा कास्ट्रो और ईशान भटनागर नीदरलैंड के रॉबिन टेबलिंग और सेलेना पीक से खेलेंगे ।

Published : 
  • 16 January 2023, 1:43 PM IST

Related News

No related posts found.