सिक्किम के मुख्य सचिव ने दलाई लामा की यात्रा से जुड़ी तैयारियों का जायजा लिया

डीएन ब्यूरो

सिक्किम के मुख्य सचिव वी बी पाठक ने तिब्बती आध्यात्मिक गुरु दलाई लामा की राज्य की अगले महीनेदलाई लामा को लेकर की जा रही तैयारियों की समीक्षा की। अधिकारियों ने यह जानकारी दी। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

तिब्बती आध्यात्मिक गुरु दलाई लामा
तिब्बती आध्यात्मिक गुरु दलाई लामा


गंगटोक: सिक्किम के मुख्य सचिव वी बी पाठक ने तिब्बती आध्यात्मिक गुरु दलाई लामा की राज्य की अगले महीने प्रस्तावित यात्रा को लेकर की जा रही तैयारियों की समीक्षा की। अधिकारियों ने यह जानकारी दी।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के मुताबिक उन्होंने बताया कि मुख्य सचिव ने शनिवार को यहां सचिवालय में राज्य सरकार के वरिष्ठ अधिकारियों के साथ हुई समीक्षा बैठक में दलाई लामा की सिक्किम यात्रा के संबंध में सुरक्षा व्यवस्था से जुड़े दिशा-निर्देश जारी किए।

अधिकारियों के मुताबिक, मुख्य सचिव ने 11 अक्टूबर को पालजोर स्टेडियम में सुरक्षा व्यवस्था के संबंध में अधिकारियों के साथ विस्तृत चर्चा की, जहां तिब्बती आध्यात्मिक गुरु का आशीर्वाद लेने के लिए बड़ी संख्या में श्रद्धालु एकत्रित होंगे।

दलाई लामा करीब 13 वर्षों के बाद सिक्किम आ रहे हैं। वह 10 से 14 अक्टूबर तक राज्य की यात्रा पर रहेंगे।

मुख्य सचिव ने पालजोर स्टेडियम में दलाई लामा की प्रस्तावित यात्रा और इससे जुड़े कार्यक्रमों की तैयारियों का जायजा लिया। इसके साथ ही उन्होंने दलाई लामा और श्रद्धालुओं की सुरक्षा व्यवस्था पुख्ता करने के लिए सुचारू समन्वय एवं कड़े उपाय सुनिश्चित करने के वास्ते विभिन्न सरकारी एजेंसियों तथा विभागों के बीच समन्वित प्रयासों का आग्रह किया।

 










संबंधित समाचार