Sikh Woman in Britain: बुजुर्ग सिख महिला की मौत के मामले में सजा पाने वाले दोषियों में से एक भारतवंशी

डीएन ब्यूरो

तय सीमा से अधिक गति से वाहन चलाने और 81 वर्षीय बुजुर्ग सिख महिला को कुचलने के मामले में जेल की सजा पाए दो दोषियों में एक भारतवंशी भी शामिल है। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

सांकेतिक तस्वीर
सांकेतिक तस्वीर


London: तय सीमा से अधिक गति से वाहन चलाने और 81 वर्षीय बुजुर्ग सिख महिला को कुचलने के मामले में जेल की सजा पाए दो दोषियों में एक भारतवंशी भी शामिल है। मीडिया ने यह खबर दी।

महिला उस समय हादसे की शिकार हुई जब वह गुरुद्वारा से अपने घर लौट रही थी।

डाइनामाइट न्यूज संवाददाता के अनुसार सुरिंदर कौर की 13 नवंबर 2022 को वेस्ट मिडलैंड में रॉउले रेगिस के ओल्डबरी रोड पर वाहन की चपेट में आने से मौत हो गई थी।

खबर में पुलिस के हवाले से बताया गया कि अर्जुन दोसांझ (26) और जैकेक वियात्रोवस्की (51) एक दूसरे को नहीं जानते थे लेकिन ट्रैफिक सिग्नल पर मिलने के बाद उन्होंने दौड़ (रेस) लगाने का फैसला किया।

इसे भी पढ़ें : Amravati अमेरिका में दो भारतीय छात्रों की संदिग्ध परिस्थिति में मौत, जानिए पूरा अपडेट

खबर के मुताबिक, दोनों वाहन चालक तय सीमा से कहीं अधिक गति से वाहन चला रहे थे।

सीसीटीवी फुटेज के मुताबिक, बीएमडब्ल्यू कार चला रहे वियात्रोवस्की ने सुरिंदर कौर को सड़क पार करते देख तुरंत ब्रेक लगाया और वह बाल बाल बच गईं। लेकिन दोसांझ ने अपने वाहन को सड़क की गलत दिशा में मोड़ दिया। वह बीएमडब्ल्यू को टक्कर मारने से बच गया लेकिन उसने सुरिंदर कौर को टक्कर मार दी।

वेस्ट मिडलैंड्स पुलिस के सार्जेंट क्रिस रिज ने बताया, ‘‘ वियात्रोस्की और दोसांझ एक दूसरे को नहीं जानते थे लेकिन एक दूसरे से प्रतिस्पर्धा कर रहे थे और इस खतरनाक और मूर्खतापूर्ण हरकत की वजह से एक जान चली गई।’’

दोनों को पूर्व की सुनवाई में खतरनाक तरीके से वाहन चलाने की वजह से हुई मौत के मामले में दोषी ठहराया गया।

बीबीसी की खबर के मुताबिक, वोल्वरहैम्पटन क्राउन कोर्ट ने पिछले सोमवार को दोनों को छह साल कारावास की सुनाई और अगले आठ साल तक उनके वाहन चलाने पर रोक लगा दी।










संबंधित समाचार