

अमेरिका में एक अज्ञात व्यक्ति ने 39 साल के एक सिख को उसी के घर के बाहर गोली मारकर घायल कर दिया. हमलावर ने गोली चलाते समय कथित तौर पर कहा, ‘अपने देश वापस जाओ.’
वॉशिंगटन: यहां एक सिख को गोली मारने की घटना सामने आई है। 39 साल के भारतीय सिख को उनके घर के बाहर गोली मारी गई। उनकी हालात खतरे से बाहर बताई जा रही है। हमलावर ने गोली मारने के बाद कहा कि तुम अपने देश वापस लौट जाओ। अमेरिका में बीते 9 दिन में किसी भारतीय शख्स पर हमले का ये तीसरा मामला है।
बताया जा रहा कि सिख व्यक्ति शुक्रवार को वाशिंगटन के केंट शहर में अपने घर के बाहर अपनी गाड़ी ठीक कर रहा था, तभी वहां एक अज्ञात व्यक्ति आ गया.केंट पुलिस के मुताबिक, दोनों व्यक्तियों के बीच कहासुनी हुई. पीड़ित ने बताया कि हमलावर छह फुट लंबा एक श्वेत आदमी था. उसने अपने चेहरे के निचले हिस्से को एक नकाब से ढक रखा था |
केंट पुलिस प्रमुख केन थॉमस ने कहा कि सिख व्यक्ति को हालांकि कोई ‘जानलेवा चोट नहीं आई’ है. लेकिन वे ‘इसे एक बेहद गंभीर घटना के तौर पर देख रहे हैं |’
थॉमस ने कहा, ‘हमारी जांच अभी शुरूआती चरण में है.’ केंट पुलिस कमांडर जेरोड कासनेर ने कहा कि सिख समुदाय और अन्य इस घटना पर नजर बनाए हुए हैं |
रिपोर्ट में कहा गया कि केंट पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है और इसके लिए एफबीआई और अन्य लॉ इनफोर्समेंट से संपर्क किया है |
No related posts found.