खालिस्तान समर्थक अलगाववादियों के खिलाफ इंदौर में सड़क पर उतरा सिख समुदाय

डीएन ब्यूरो

लंदन और सैन फ्रांसिस्को में भारत के राजनयिक परिसरों पर खालिस्तान समर्थक अलगाववादियों के उपद्रव के खिलाफ इंदौर का सिख समुदाय मंगलवार को सड़क पर उतरा और तिरंगे झंडे के साथ प्रदर्शन किया।

इंदौर में सड़क पर उतरा सिख समुदाय
इंदौर में सड़क पर उतरा सिख समुदाय


इंदौर: लंदन और सैन फ्रांसिस्को में भारत के राजनयिक परिसरों पर खालिस्तान समर्थक अलगाववादियों के उपद्रव के खिलाफ इंदौर का सिख समुदाय मंगलवार को सड़क पर उतरा और तिरंगे झंडे के साथ प्रदर्शन किया।

चश्मदीदों ने बताया कि शहर के रीगल चौराहे पर हाथों में तिरंगा और देशप्रेम के संदेशों वाली तख्तियां लेकर जुटे सिखों ने ‘‘भारत माता की जय’’ का नारा बुलंद किया और कहा कि वे राष्ट्रध्वज का अपमान कतई बर्दाश्त नहीं करेंगे।

एक प्रदर्शनकारी ने कहा,‘‘भारत की आजादी के लिए सिख समुदाय के कई लोगों ने शहादत दी है। आज कुछ विदेशी ताकतें भारत की एकता और अखंडता के खिलाफ साजिश रच रही हैं। हम इन ताकतों की कोशिशें कामयाब नहीं होने देंगे।’’

सिख प्रदर्शनकारियों में शामिल प्रदेश भाजपा प्रवक्ता नरेंद्र सलूजा ने कहा,‘‘पाकिस्तान से पोषित कुछ असामाजिक तत्व लंदन और सैन फ्रांसिस्को की घटनाओं के जरिये सिख कौम को बदनाम करने का प्रयास कर रहे हैं। ऐसे तत्वों का हम विरोध करते हैं।’’

उन्होंने कहा कि भारत का सिख समुदाय तिरंगे के साथ है और राष्ट्रध्वज इस समुदाय के सम्मान व स्वाभिमान का प्रतीक है।










संबंधित समाचार