लुधियाना गैस रिसाव के बाद प्रभावित क्षेत्रों की घेराबंदी, 11 लोगों की हुई थी मौत, जानिये ये ताजा अपडेट

डीएन ब्यूरो

पंजाब के लुधियाना में ग्यासपुरा इलाके के एक हिस्से की सोमवार को घेराबंदी रखी गयी जहां कथित रूप से जहरीली गैस के रिसाव से कारण 11 लोगों की मौत हो गयी। पढ़ें पूरी रिपोर्ट डाइनामाइट न्यूज़ पर

लुधियाना गैस रिसाव कांड
लुधियाना गैस रिसाव कांड


चंडीगढ़: पंजाब के लुधियाना में ग्यासपुरा इलाके के एक हिस्से की सोमवार को घेराबंदी रखी गयी जहां कथित रूप से जहरीली गैस के रिसाव से कारण 11 लोगों की मौत हो गयी।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार अधिकारियों ने बताया कि प्रभावित इलाके में रात भर रिसाव के असर को कम करने की प्रक्रिया जारी रही।

अधिकारियों के अनुसार, पंजाब प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के दलों ने इस बात का पता लगाने की कोशिश की कि सीवर में हाइड्रोजन सल्फाइड कैसे बनी जिसकी वजह से हादसा हुआ।

उन्होंने कहा कि हवा में अब जहरीली गैस का प्रकोप नहीं है।

यह भी पढ़ें | Punjab: सीएम भगवंत मान की अवैध कब्ज़ा धारकों को चेतावनी, कहा- 31 मई तक करें खाली, नहीं तो सौदा पड़ेगा भारी

शहर के सघन ग्यासपुरा इलाके में रविवार को कथित रूप से जहरीली गैस के रिसाव के बाद तीन बच्चों समेत 11 लोगों की मौत हो गयी।

बीमार हुए चार और लोगों का एक अस्पताल में उपचार चल रहा है।

घटना के संबंध में मजिस्ट्रेटी जांच के आदेश दे दिये गये हैं और पुलिस ने अज्ञात लोगों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की है।

लुधियाना की उपायुक्त सुरभि मलिक ने सोमवार को कहा कि इलाके में गैस के असर को सफलतापूर्वक खत्म कर दिया गया है।

यह भी पढ़ें | Mohali Blast: मोहाली में पंजाब पुलिस की खुफिया इकाई के मुख्यालय पर विस्फोट को लेकर जानिये ये अपडेट

अधिकारियों ने संदेह जताया था कि इलाके में सीवरेज में किसी रसायन के मिलने से जहरीली गैस का रिसाव शुरू हुआ हो सकता है।

अधिकारी यह पता लगाने के लिए सीसीटीवी कैमरे के फुटेज भी खंगाल रहे हैं।

इलाके में करीब 600 मीटर तक के क्षेत्र की घेराबंदी कर ली गयी है।










संबंधित समाचार