सिद्धार्थ नगर: चोरों ने तोड़ा मेडिकल स्टोर का ताला, डेढ़ लाख रुपये लेकर चंपत

मुड़िला रोड पर स्थित अनम मेडिकल स्टोर का मालिक बीती रात रोज की तरह दुकान व गोदाम में ताला लगा कर घर चले गये थे। रात में चोरों ने दुकान का ताला तोड़ा और तिजोरी में रखी रकम लूट ली। चोरी का इस घटना से पुलिस की कार्यप्रणाली पर सवाल उठ गये है।

Updated : 2 January 2018, 7:26 PM IST
google-preferred

सिद्धार्थ नगर: ढेबरूआ थाना क्षेत्र के उपनगर बढ़नी में चोरों ने अनम मेडिकल स्टोर का ताला तोड़ा और लगभग डेढ़ लाख रुपये की नकदी लेकर चंपत हो गये। सीमा से सटे इस शहर की पुलिस नेपाल से आने वाले वाहनों और तस्करों से वसूली के लिए रात भर जागती है,  इसके बावजूद रात में चोरी की यह वारदात होना पुलिस की कार्यप्रणाली पर कई सवाल खड़ा करती है। चोरी की इस घटना से लोगों में भारी आक्रोश है। 

जानकारी के मुताबिक शहर के मुड़िला रोड पर स्थित अनम मेडिकल स्टोर के शटर का ताला तोड़ने की यह घटना बीती रात हुई। चोरों ने स्टोर में रखे 1,32,064 रुपये नकद उड़ा लिये। काउंटर के दूसरे भाग में 7000 रूपये रखे गये थे, जिन पर चोरों की नजर नहीं गया और यह रकम बच गयी।

चोरी की सूचना पीड़ित सुहेल अहमद द्वारा पुलिस को दी गयी, जिसमें उन्होंने उचित कार्रवाई की माँग की है। सुहेल के मुताबिक बीती रात वह रोज की तरह दुकान व गोदाम में ताला लगाकर घर चले गये थे। रात में चोरों ने दुकान का ताला तोड़कर तिजोरी में रखी रकम लूट ली। थाना इंचार्ज अखिलानंन्द उपाध्याय का कहना है कि चोरी की सूचना मिली है, जल्द ही चोरी का पर्दाफाश किया जायेगा।
 

Published : 
  • 2 January 2018, 7:26 PM IST

Related News

No related posts found.