सिद्धार्थनगर: सड़क हादसों पर रोक के लिये सड़क सुरक्षा पखवाड़ा आयोजित, यातायात नियमों के पालन की शपथ

डीएन ब्यूरो

बढ़ते सड़क हादसों पर रोक लगाने के ये सिद्धार्थनगर जिले में द्वितीय सड़क सुरक्षा पखवाड़ा कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस मौके पर यातायात नियमों के पालन की शपथ भी ली गई। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट



सिद्धार्थनगर: जनपद में सड़क हादसों पर रोक लगाने और यातायात नियमों के पालन के लिये जनता को जागरूक करने के उद्देश्य से द्वितीय सड़क सुरक्षा पखवाड़ा कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस मौके पर सभी लोगों को ट्रैफिक नियमों के पालन की शपथ भी दिलाई गई और जागरूकता से जुड़े कई कार्यक्रम पेश किये गये। 

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार रोड सेफ्टी को लेकर मुख्यालय के रघुवर प्रसाद जायसवाल सरस्वती विद्या मंदीर इंटर कॉलेज में कार्यक्रम आयोजित किया गया। जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में सदर विधायक श्याम धनी राही शामिल हुए।

इस दौरान स्कूली बच्चों ने भव्य कार्यक्रम कर अतिथियों का मन मोह लिया।

इस कार्यक्रम में आरटीओ विभाग द्वारा सड़क सुरक्षा अभियान के अंतर्गत सभी कुछ शपथ दिलाई गई एवं विधायक द्वारा हरी झंडी दिखाकर जागरूकता वाहनों को रवाना किया गया। 

स्कूली बच्चों को जागरूक करने का कार्य भी विभाग एवं विधायक द्वारा किया गया जिससे वह सड़क सुरक्षा संबंधी नियमों का पालन करें और खुद भी सुरक्षित रहें व दूसरों को भी सुरक्षित रखें।

सदर विधायक श्याम धनी राही ने इस कार्यक्रम संबंधी उद्देश्यों को मीडिया के सामने रखा और कहा कि सड़क सुरक्षा को लेकर जागरूकता फैलाई जा रही है जिससे की दुर्घटनाएं कम हो और इसको लेकर नगरों में नहीं गांव में भी जागरूकता फैलाई जाएगी।










संबंधित समाचार