PM Modi UP Visit: पीएम मोदी 30 जुलाई को पहुंचेंगे बुद्ध नगरी, यूपी को देंगे ये बड़ी सौगात, तैयारियों के बीच जानिये पूरा कार्यक्रम

डीएन ब्यूरो

हाल ही में बाबा विश्वनाथ की नगरी औऱ अपने संसदीय क्षेत्र वाराणसी का दौरा करने के बाद पीएम मोदी 30 जुलाई को बुद्ध नगरी के दौरे पर पहुंचने वाले हैं। बुद्ध नगरी से पीएम मोदी यूपी को बड़ी सौगातें देने वाले हैं। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज की पूरी रिपोर्ट

सिद्धार्थनगर पहुंचकर यूपी को बड़ी गिफ्ट देंगे पीएम मोदी (फाइल फोटो)
सिद्धार्थनगर पहुंचकर यूपी को बड़ी गिफ्ट देंगे पीएम मोदी (फाइल फोटो)


सिद्धार्थनगर: उत्तर प्रदेश विधान सभा चुनाव की तैयारियों के बीच हाल ही में अपने संसदीय क्षेत्र और बाबा विश्वनाथ की नगरी वाराणसी का दौरा करने के बाद पीएम मोदी 30 जुलाई को भगवान बुद्ध की नगरी सिद्धार्थनगर पहुंच रहे हैं। पीएम मोदी के दौरे को लेकर यहां व्यापक तैयारियां की जा रही है। 30 जुलाई को पीएम मोदी भगवान बुद्ध की नगरी से उत्तर प्रदेश को 9 मेडिकल कॉलेज का बड़ा गिफ्ट देने वाले हैं। पीएम मोदी लगभग सात साल बाद भगवान बुद्ध की नगरी में पधार रहे है, इससे पहले वे अप्रैल 2014 में लोकसभा चुनावों के दौरान यहां आये थे। 

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के सिद्धार्थनगर आगमन पर भव्य स्वागत की तैयारियां की जा रही है। प्रशासन से लेकर पार्टी नेता और कार्यकर्ता पीएम मोदी के इस दौरे को ऐतिहासिक बनाने में जुटे हुए हैं। राजनैतिक और प्रशासनिक गतिविधियां तेज हो गई हैं। बुधवार को बेसिक शिक्षा मंत्री डॉ. सतीश चंद्र द्विवेदी ने डीएम दीपक मीणा, एसपी राम अभिलाष त्रिपाठी के साथ बीएसए ग्राउंड का निरीक्षण किया। यहां कई अहम बिंदुओं पर जानकारी ली। इसके अलावा जल्द ही सीएम योगी भी यहां पहुंच सकते हैं और तैयारियों का जायजा ले सकते हैं। 

बता दें कि 30 जुलाई को सिद्धार्थनगर पहुंचने पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी यूपी के 9 मेडिकल कॉलेज का वर्चुअल उद्घाटन करेंगे। यूपी के जिन जिलों को मेडिकल कॉलेज का गिफ्ट मिलने वाला हैं, उनमें  सिद्धार्थनगर के अलावा देवरिया, एटा, फतेहपुर, गाजीपुर, हरदोई, जौनपुर, मिर्जापुर, प्रतापगढ़ भी शामिल हैं।

जानकारी के मुताबिक यह सभी मेडिकल कॉलेज संचालन के लिए तैयार हैं और पीएम मोदी द्वारा इसके उद्धाटन के बाद लोगों के लिए इसे खोल दिया जाएगा। इन मेडिकल कॉलेज की सुविधा उच्च कोटि की है। इसलिए आने वाले समय में प्रदेश के मेडिकल इंफ्रास्ट्रक्चर को काफी बढ़ावा मिलने वाला है।

प्रधानमंत्री मोदी के लिये बीएसए ग्राउंड में तैयार हो रहे कार्यक्रम स्थल का लगातार जायजा लिया जा रहा है। बेसिक शिक्षा मंत्री डॉ. सतीश चंद्र द्विवेदी, सांसद जगदंबिका पाल ने प्रशासनिक अधिकारियों के साथ यहां पहुंचकर कार्यक्रम स्थल का निरीक्षण किया। पीएम मोदी यहां एक जनसभा को भी संबोधित करेंगे।

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने प्रशासन से सभी जरूरी इंतजाम समय से पूरे करने को कहा है। सीएम योगी ने कहा कि यह राज्य के लिए एक ऐतिहासिक अवसर होगा जब 9 जिलों के सभी 9 मेडिकल कॉलेजों का एक साथ उद्घाटन किया जायेगा। इसके साथ ही सुरक्षा के भी पुख्ता बंदोबस्त किये जा रहे हैं। 










संबंधित समाचार