सिद्धार्थनगर: घात लगाए बैठी पुलिस ने तोड़ी तस्करों की कमर, चांदी के दो अन्तर्राष्ट्रीय स्मगलर गिरफ्तार, पढ़ें पूरी रिपोर्ट

पुलिस की आंख में धूल झोंकने के फिराक में चाँदी की तस्करी कर रहे दो अन्तर्राष्ट्रीय तस्करों को पुलिस ने आखिरकार गिरफ्तार कर लिया। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

Updated : 30 March 2023, 4:54 PM IST
google-preferred

सिद्धार्थनगर: अन्तर्राष्ट्रीय तस्करों के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान के तहत पुलिस को बड़ी सफलता मिली है। चाँदी की तस्करी कर रहे दो अन्तर्राष्ट्रीय तस्करों को पुलिस ने आखिरकार गिरफ्तार कर लिया है। गिरफ्तार तस्करों के कब्जे से लाखों रूपये मूल्य की चांदी बरामद की गई। 

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के मुताबिक जनपद में एसओजी टीम के नेतृत्व में तस्करी रोकने के लिये पुलिस द्वारा दिन-रात अभिसूचना संकलन, चेकिंग व जांच की कार्रवाई की जा रही थी। बुधवार की की शाम को संयुक्त टीम द्वारा प्राप्त सूचना के आधार पर झण्डेनगर बाईपास व जमुआर नाला के बीचोबीच दो अंतर्राष्ट्रीय तस्करों को गिरफ्तार किया गया।

खुफिया बाक्स में चांदी की तस्करी

गिरफ्तार तस्करों के कब्जे से हुंडई क्रेटा गाड़ी नम्बर UP32MX9703 के सीट के नीचे बने खुफिया बाक्स में छिपाकर नेपाल से लायी जा रही चाँदी (कुल 96.350 किलोग्राम) बरामद किया गया। मामले में  थाना सिद्धार्थनगर पर धारा 11 कस्टम अधिनियम के अन्तर्गत कार्यवाही को अग्रसारित करते हुए सीमा शुल्क निवारक इकाई बढ़नी के सुपुर्द कर दी है। 

तस्करों ने खोला काले माल का राज

पुलिस टीम की पूछताछ में तस्करों द्वारा बताया गया कि यह चाँदी की शील्ड व ज्वैलरी है। जो नेपाल के एक व्यक्ति ने लाकर उनको ककरहवा में दिया था। उस व्यक्ति का नाम व पता नहीं मालूम। ये   चाँदी व ज्वैलरी की तस्करी कर आगरा ले जाकर इसे बेचकर भारी मुनाफा कमाते थे। 

आरोपियो ंकी पहचान

गिरफ्तार आरोपियो की पहचान राजेन्द्र धर दूबे निवासी पण्डितपुरवा मौजा अहिना थाना मान्धाता जनपद प्रतापगढ़ और सुरेश सिंह पुत्र कमल सिंह निवासी बिसारना पिपरा थाना डाकी जनपद आगरा  के रूप में की गई।

पुलिस टीम को इनाम

इतने बड़े कालेमाल को पकड़ने के एवज में पुलिस टीम को पीठ थपथपाने के साथ-साथ ईनाम के तौर पर पच्चीस हजार नगद का पुरस्कार मिला है।

Published : 
  • 30 March 2023, 4:54 PM IST

Related News

No related posts found.

Advertisement
Advertisement