सिद्धार्थनगर: बिजली का हाईटेंशन तार टूट कर गिरने से माँ और बेटी की दर्दनाक मौत, बिजली विभाग की घोर लापरवाही आई सामने

डीएन संवाददाता

सिद्धार्थनगर जिले के मिश्रवलिया थाना क्षेत्र के रेहरा गाँव में हाईटेंशन तार टूट कर गिरने से खेत में काम कर रही माँ और बेटी की झुलस कर दर्दनाक मौत की खबर है। पूरी खबर डाइनामाइट न्यूज़ पर



सिद्धार्थनगर: जिले के मिश्रवलिया थाना क्षेत्र के रेहरा गाँव मे बिजली विभाग की बड़ी लापरवाही उजागर हुई है। एक घर के दो लोग माँ और बेटी की जान चली गई है। रेहरा गाँव की निवासिनी मीना व घर की बड़ी बेटी उषा बृहस्पतिवार की शाम खेत में कार्य कर रही थी। अचानक सालों से जर्जर पड़े विद्युत तार के टूटकर गिर जाने से खेत में ही माँ-बेटी ने दम तोड़ दिया।

घर पर पसरा मातम

जीविका के लिए पति गया है बाहर

यह भी पढ़ें | महराजगंजः बिजली विभाग के खिलाफ व्यापारियों का धरना जारी, सिसवा में दुकानें रहीं बंद

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार दो माह पहले ही मृतक मीना के पति और उषा के पिता रामस्वरूप रोजी रोटी के लिए बाहर गया है। रामस्वरूप की पांच बेटियां थी बड़ी बेटी उषा, आशा, अंशु, नीलू व सुलोचना जिनके सिर से आज माँ का साया छिन गया।

सूचना पर पहुंची पुलिस और प्रशासनिक अधिकारियों ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

यह भी पढ़ें | महराजगंज: बिजली विभाग की भीषण लापरवाही से फिर एक भैंस की मौत










संबंधित समाचार