

सिद्धार्थनगर जनपद में सरकारी विद्यालय की गंभीर लापरवाही के कारण एक छात्रा का भविष्य में अधर में लटक गया है। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट
सिद्धार्थनगर: जनपद के एक सरकारी विद्यालय की बड़ी लापरवाही का मामला सामने आया है। स्कूल की लापरवाही के कारण एक छात्रा उत्तर प्रदेश बोर्ड परीक्षा में पंजीकरण करने से वंचित रह गई। कक्षा 9 से प्रमोट होने के वावजूद भी छात्रा का यूपी बोर्ड का रजिस्ट्रेशन फॉर्म नहीं भरा जा सका।
डाइनामाइट न्यूज़ संवददाता के अनुसार बोर्ड परीक्षा के रजिस्ट्रेशन से वंचित होने की जानकारी के बाद से छात्रा और उसके परिजन बेहद हताश और निराश हैं। लड़की के परिजनों ने जिला विद्यालय निरीक्षक को मामले की लिखित शिकायत दी है।
यह पूरा मामला किसान इंटर कॉलेज उसका बाजार का है। छात्रा इसी स्कूल में पढ़ती है और वह कक्षा से 9 से प्रमोट हुई लेकिन इसके बावजूद भी स्कूल की लापरवाही के कारण उसका यूपी बोर्ड के लिए रजिस्ट्रेशन न हो सका।
छात्रा के परिजनों ने कहा कि मामले की जानकारी मिलने के बाद से उनकी लड़की बेहद हताश है। उसने इसके लिये कई बार स्कूल के चक्कर लगाये लेकिन एक भी अध्यापक ने उसकी बात नहीं सुनी। जिसके बाद अब जिला विद्यालय निरीक्षक को शिकायत पत्र देकर कार्यवाही की मांग की गई है।
No related posts found.