UP: सिद्वार्थनगर में पुलिस और एसएसबी के संयुक्त अभियान में चार बांग्लादेशी नागरिक गिरफ्तार
सिद्वार्थनगर जिले की पुलिस एवं एसएसबी के संयुक्त अभियान में अवैध ढंग से नेपाल सीमा पार करने वाले चार बांग्लादेशी नागरिकों को गिरफ्तार करके जेल भेज दिया गया है। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट
सिद्वार्थनगर: उत्तर प्रदेश मे सिद्वार्थनगर जिले की पुलिस एवं एसएसबी के संयुक्त अभियान में अवैध ढंग से नेपाल सीमा पार करने वाले चार बांग्लादेशी नागरिकों को गिरफ्तार करके जेल भेज दिया गया है।
यह भी पढ़ें |
Uttar Pradesh: बहराइच में तस्करों के खिलाफ SSB की बड़ी कार्रवाई, महिला और नेपाली युवक से डेढ़ करोड़ की चरस बरामद
पुलिस अधीक्षक डा एस बी सिंह ने मंगलवार को बताया है कि नेपाल बार्डर पर सोमवार देर ररात एसएसबी तथा मोहाना पुलिस की संयुक्त टीम चेकिंग कर रही थी कि ककरहवा बार्डर से नेपाल जाने की फिराक मे चार बांग्लादेशियों रसेल अहमद उर्फ जमान,साईम भुईयान,शकीब अहमद हुसैन,मो0 नजमुल हुसैन को गिरफ्तार कर लिया गया। (वार्ता)
यह भी पढ़ें |
फतेहपुर: पुलिस और कृषि विभाग की छापेमारी में नकली खाद के बड़े मामले का भंडाफोड़, कारोबारी गिरफ्तार