सिद्धार्थनगर: डीएम के औचक निरीक्षण से दवा व्यापारियों में हड़कंप, मेडिकल स्टोर्स हुए बंद, जानिये पूरा अपडेट

जिलाधिकारी के औचक निरीक्षण से मेडिकल स्टोर संचालकों में खलबली मच गई। इस दौरान सभी मेडिकल स्टोर संचालकों ने दुकाने बंद कर दी। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 28 October 2023, 6:59 PM IST
google-preferred

सिद्धार्थनगर: जिलाधिकारी के औचक निरीक्षण से मेडिकल स्टोर संचालकों में हड़कंप मच गया। निरीक्षण के दौरान डीएम ने ड्रग इंस्पेक्टर को सभी दवा व्यापारियों का लाइसेंस चेक करने के का निर्देश दिया। इस दौरान अधिकतर मेडिकल स्टोर बंद हो गये। 

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार इस दौरान जिलाधिकारी उसका सीएचसी का भी किया औचक निरीक्षण। जिलाधिकारी ने ओपीडी, प्रयोगशाला, ऑपरेशन थियेटर और लेबर कक्ष का भी निरीक्षण किया।
डीएम ने निरीक्षण के दौरान औषधि स्टाक रजिस्टर का सही मिलान न कराने पर फार्मासिस्ट डीसी श्रीवास्तव का वेतन रोकने का आदेश दिया।

निरीक्षण के दौरान पुलिस अधीक्षक अभिषेक अग्रवाल, एसडीएम ललित मिश्रा, सीओ अखिलेश वर्मा,उसका सीएचसी अधीक्षक एसके पटेल भी रहे मौजूद।

No related posts found.