सिद्धार्थनगर: ग्राम प्रधान की पहल पर वृक्षारोपण, बढ़-चढ़कर भाग ले रहे ग्रामीण

विकास खण्ड जोगिया के पेंडारी खुर्द में ग्राम प्रधान की पहल पर ग्रमीणों द्वारा वृक्षारोपण कार्यक्रम चलाया जा रहा है। इस कार्यक्रम के तहत विभिन्न प्रकार के पौधे रोपे जा रहे है, जिसमें लोग बढ़-चढ़कर भाग ले रहे हैं। पूरी खबर..

Updated : 9 August 2018, 2:21 PM IST
google-preferred

सिद्धार्थनगर: विकास खण्ड जोगिया के पेंडारी खुर्द में ग्राम प्रधान द्वारा सभी विकास खंडों में पौधारोपण करने का काम शुरू कराया गया है। जिसके बाद से लोग भारी संख्या में वृक्षारोपण कर रहे हैं। इस कार्यक्रम के तहत विकास खण्ड जोगिया के ग्राम प्रधान अमरावती देवी ने अपनी ग्राम सभा में 700 पौधे लगवाए। इस कार्यक्रम में ग्रामीणों द्वारा भी सराहनीय योगदान दिया जा रहा है। 

 

इससे पहले प्रधान प्रतिनिधी विहारी लाल ने भी कुछ इस तरह का अभियान चालाया था। उन्होंने सरकार की योजनाओं से सात सौ पौधे लगवाए, जो कि ग्राम सभा की जमीन पर बने विद्यालय के प्रांगण में लगवाये गये। इस ग्राम सभा में 2 प्राथमिक विद्यालय आते है। इस बार दोनों विद्यालयों के प्रांगण में पौध रोपण का कार्य कराया गया है।

यह भी पढ़ें: सिद्धार्थनगर: नेशनल कैटेड कोर में चयनित होने के लिये छात्रों में भारी उत्साह 

प्राथमिक विद्यालय मरवटिया प्राथमिक विद्यलय पेंडारी खुर्द में भी पौध रोपण हुआ। विद्यालय परिवार व ग्राम रोजगार सेवक का गांव के लोगों ने पूरा सहयोग किया।

प्राथमिक विद्यालय मरवटिया में सहायक अध्यापिका अंजलि गुप्ता, शिक्षा मित्र संगीता राय और पेंडारी खुर्द प्राथमिक विद्यलय में प्रधानाध्यापक बृजमोहन आर्य व डोली की देख रेख में पौध रोपण कार्य कराया गया।

यह भी पढ़ें: सिद्धार्थनगर पुलिस ने चलाया छापेमारी अभियान, भारी मात्रा में पॉलीथिन जब्त कर वसूला गया जुर्माना

इस कार्यक्रम के तहत चौसा, आम्रपाली, कपूरी गौरजीत, अमरुद, पीपल, सागौन, अशोक, इत्यादि तरह के पौधों का रोपण ग्राम प्रधान अमरावती देवी की अध्यक्षता में किया जा रहा है। 
 

Published : 
  • 9 August 2018, 2:21 PM IST

Related News

No related posts found.