सिद्धार्थनगर: पुलिस ने चलाया छापेमारी अभियान, भारी मात्रा में पॉलीथिन जब्त कर वसूला गया जुर्माना

डीएन संवाददाता

पुलिस टीम ने विभिन्न प्रतिष्ठानों पर छापेमारी कर भारी मात्रा में पॉलीथिन जब्त की गयी और दुकानदारों से जुर्माना वसूला गया। प्रशासन ने इश मौके पर भविष्य में पॉलीथिन का प्रयोग नहीं करने की चेतावनी भी दी। पूरी खबर..

पॉलीथीन की जांच करती पुलिस टीम
पॉलीथीन की जांच करती पुलिस टीम


सिद्धार्थनगर: प्रदेश को प्रदूषण मुक्त करने के लिए पॉलीथिन के प्रयोग पर पाबंदी लगायी गयी है। इसी के मद्देनजर नगर पंचायत बढ़नी में चौकी पुलिस व नगर पंचायत  की टीम ने पॉलीथिन के खिलाफ व्यापक चेकिंग अभियान चलाया। इस अभियान के तहत भारी मात्रा में पॉलीथिन जब्त की गयी और जुर्माना वसूला गया।

यह भी पढ़ें | सिद्धार्थनगर: योगी सरकार के पॉलीथिन बैन का सांसद जगदम्बिका पाल ने किया समर्थन

इस दौरान टीम ने सब्जी मंडी, किराना, कपड़ों की दुकान आदि के साथ विभिन्न प्रतिष्ठानों पर छापेमारी की। इस दौरान करीब साढ़े तीन किलो पॉलीथिन जब्त की गयी, वही दुकानदारो से 3,300 जुर्माना वसूला गया। साथ ही भविष्य में पॉलीथिन का प्रयोग नहीं करने की चेतावनी भी दुकानदारों को दी गयी। 

यह भी पढ़ें | औरैया: पॉलीथिन के खिलाफ चला छापेमारी अभियान, वसूला गया जुर्माना

पंचायत बढ़नी चौकी पुलिस ने कस्बे में अभियान चलाकर पॉलीथिन प्रतिबंध को सफल बनाने के लिए कई दुकानों, किराना, ठेलों आदि से पॉलीथिन जब्त की। बढ़नी चौकी इंचार्ज रामेश्वर यादव  ने दुकानदारों को चेतावनी दी कि यदि भविष्य में कोई भी दुकानदार पॉलीथिन का प्रयोग करता पाया गया तो उससे दंडित कर जुर्माना वसूला जाएगा। साथ-साथ आम जनता से भी पॉलीथिन का प्रयोग नहीं करने की अपील की गयी। टीम में चौकी पुलिस टीम व नगर पंचायत के कर्मचारी मौजूद रहे।
 










संबंधित समाचार