सिद्धार्थनगर: बीएसए ने दिखाये कड़े तेवर, अध्यापक को निलंबित कर स्कूल में जड़े गये ताले

बेसिक शिक्षा अधिकारी ने कड़े तेवर दिखाते हुए नियमों का उलंघन करने पर जूनियर हाई स्कूल के एक अध्यापक को तत्काल प्रभाव के साथ निलंबित कर दिया है। स्कूल में गैर मान्यता प्राप्त कक्षाओं को भी बंद कर दिया गया है। पूरी खबर..

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 8 August 2018, 1:16 PM IST
google-preferred

सिद्धार्थनगर: नियम-कानूनों का उलंघन करने और भारी अनिमितताएं बरतने के आरोप में डुमरियागंज जूनियर हाई स्कूल के अध्यापक को निलंबित कर दिये गये। जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी ने तत्काल प्रभाव के साथ उनके निलंबन का आदेश जारी कर दिया है। बेसिक शिक्षा अधिकारी के सख्त तेवरों से कई स्कूलों और टीचरों में भारी हड़कंप मचा हुआ है।

 

 

बेसिक शिक्षा अधिकारी राम सिंह ने डाइनामाइट न्यूज से बातचीत में कहा कि उनको 6 से  8 तक के स्कूल की मान्यता दी गई थी, लेकिन जांच में पता चला कि अध्यापक अवैध रूप से 1 से 5 तक के बच्चों के पढ़ा रहे हैं। अध्यापक को निलंबित कर बच्चों को अन्य प्राइमरी स्कूल में शिफ्ट किया गया है।

निलंबित अध्यापक के खिलाफ पहले से ही धारा- 323, 325, 504, 506, 208 जैसे गंभीर कानूनों के तहत मुकदमा चल रहा था। 
 

No related posts found.