सिद्धार्थनगर: डीएम ने यातायात जागरुकता के लिये ड्राइवरों और छात्रों को दिये प्रशस्ति पत्र
सिद्धार्थनगर में यातायात माह के समापन अवसर पर चालकों को उनके कर्तव्यों का ध्यान दिलाने व यातायात के प्रति जागरूक करने के लिए प्रशस्ति-पत्र प्रदान किया गया।
सिद्धार्थनगर: यातायात माह के समापन पर जिलाधिकारी कुणाल सिल्कू एवं पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थनगर धर्मवीर सिंह ने स्कूल में आयोजित एक कार्यक्रम के दौरान बच्चों को लेखन, पेन्टिंग आदि में प्रतिभाग लिए स्मृति-चिन्ह व प्रशस्ति-पत्र प्रदान किये।
यह भी पढ़ें |
सिद्धार्थनगर: बाढ़ से बचाव के लिए मंडलायुक्त बस्ती ने दिये जरूरी निर्देश
यातायात माह के अवसर पर होंडा एजेन्सी नौगढ़ जनपद के प्रोपराइटर दुर्गा अग्रहरी द्वारा वाहन-चालकों में हेलमेट वितरण किया गया। साथ ही चालकों को उनके कर्तव्यों का ध्यान दिलाने व यातायात के प्रति लोगों को जागरूक करने के लिए भी प्रशस्ति-पत्र प्रदान किया गया।
इस अवसर पर अपर पुलिस अधीक्षक अरविन्द कुमार मिश्र, क्षेत्राधिकारी सदर लाइन्स दिलीप कुमार सिंह, क्षेत्राधिकारी बांसी उमाशंकर सिंह, क्षेत्राधिकारी शोहरतगढ़ शिव सिंह, क्षेत्राधिकारी डुमरियागंज सुनील कुमार सिंह, क्षेत्राधिकारी इटवा महेंद्र सिंह देव, प्रतिसार निरीक्षक सी0बी0 सिंह व उप-निरीक्षक संजय दूबे आदि उपस्थित रहे।
यह भी पढ़ें |
सिद्धार्थनगर: डीएम ने किया वेलनेस सेंटर का शुभारम्भ, लोगों से योग अपनाने की अपील