सिद्धार्थनगर के प्राथमिक विद्यालय में स्कूल चलो अभियान रैली का आयोजन

डीएन संवाददाता

सिद्धार्थनगर के खुनियांव विकास खंड के प्राथमिक विद्यालय महुई के छात्र छात्राओं को विधायक सतीश द्ववेदी ने झण्डी दिखाकर स्कूल चलो अभियान रैली को रवाना किया।

स्कूल चलो अभियान रैली को हरी झंडी दिखाते विधायक सतीश द्ववेदी
स्कूल चलो अभियान रैली को हरी झंडी दिखाते विधायक सतीश द्ववेदी


सिद्धार्थनगर: खुनियांव विकास खंड के प्राथमिक विद्यालय महुई के छात्र छात्राओं को विधायक सतीश द्ववेदी ने झंण्डी दिखाकर स्कूल चलो अभियान रैली को रवाना किया। इस मौके पर विधायक ने कहा कि सभी को अपने बच्चों को शिक्षा ग्रहण करने के लिए विद्यालय भेजना चाहिए। सरकार लोगों को शिक्षित करने के लिए कई तरह की योजनायें चला रही है।

विधायक ने कहा कि हमारा जिला काफी पिछड़ा है। विकसित जिलों की श्रेणी में अपने जिले को लाने के लिए सबसे जरूरी है लोगो का शिक्षित होना। देश के प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री भी शिक्षा के प्रति काफी गंभीर है, इसी वजह से मुख्यमंत्री ने हमारे जिले से स्कूल चलो अभियान रैली को झण्डी दिखकर रवाना किया था।

इस दौरान खुनियांव विकास खण्ड के खण्ड शिक्षाधिकारी ज्ञानचंद मिश्रा, प्रधानाध्यापक अभय कुमार पांडेय, सहायक मुकेश कुमार, जबजई के  प्रधानाध्यापक जोखन प्रसाद, प्राथमिक विद्यालय महुई अशरफ, पूर्व माध्यमिक विद्यालय गैसड़ी प्रधानाध्यापक प्रकाश नाथ त्रिपाठी, प्राथमिक विद्यालय गैसड़ी प्रधानाध्यापक रवि त्रिपाठी आदि लोग मौजूद रहे।
 










संबंधित समाचार