सिद्धार्थनगर: सड़क धंसने से पलटी कॉलेज की बस, 10 बच्चे घायल

मंगलवार को सिद्धार्थनगर में एक बड़ा सड़क हादसा होते-होते टल गया। छात्रों से भरी कॉलेज की एक बस सड़क के धंसने की वजह से पलट गई, जिस कारण इस हादसे में 10 बच्चे घायल हो गए। पूरी खबर..

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 7 August 2018, 6:04 PM IST
google-preferred

सिद्धार्थनगर: सिद्धार्थनगर में मंगलवार को एक बड़ा हादसा होते-होते टल गया। मंगलवार सुबह ग्राम खैरा के पास ज्ञानोदय इण्टरमीडिएट कालेज की बस सड़क धंस जाने की वजह से अनियंत्रित होकर पोखरे के किनारे पलट गई। इस हदसे में 10 बच्चे घायल हो गये, जिन्हें हल्की चोटें आई हैं।

हादसे की सूचना मिलने के बाद पूरे क्षेत्र में हड़कंप मच गया। मौके पर लोग पहुंचने लगे लेकिन किसी तरह की अनहोनी नहीं होने के कारण सभी ने राहत की सांस ली।

हादसे की सूचना के बाद जिलाधिकारी सिद्धार्थनगर कुणाल सिल्कू और पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थनगर डॉ धर्मवीर सिंह भी घटनास्थल पर पहुंचे। इस हादसे के बाद स्थानीय लोगों ने घायल बच्चों को प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र में भर्ती कराया गया।  जिलाधिकारी और पुलिस अधीक्षक ने घायल बच्च्चों का भी हाल-चाल जाना।  

No related posts found.