सिद्धगंगा मठ के मठाधीश शिवकुमार स्वामीजी का 111 साल की उम्र में निधन.. कर्नाटक में तीन दिन का राजकीय शोक

डीएन ब्यूरो

कर्नाटक में तुमकुरु स्थित सिद्धगंगा मठ के प्रमुख डॉ. शिवकुमार स्वामी का 111 साल की उम्र में न‍िधन हो गया है। वे लंबे समय से बीमार थे। डाइनामाइट न्यूज़ की एक्सक्लूसिव रिपोर्ट में पढ़ें शिवकुमार स्वामीजी के बारे में..

सिद्धारमैया मठ के महंत शिवकुमार स्वामी जी (फाइल फोटो)
सिद्धारमैया मठ के महंत शिवकुमार स्वामी जी (फाइल फोटो)


कर्नाटक: सिद्धगंगामठ के महंत शिवकुमारी स्वामी का लंबी बीमारी के बाद में निधन हो गया। कर्नाटक के मुख्यमंत्री एचडी कुमारस्वामी ने इस बात की जानकारी दी। उन्होने बताया कि शिवकुमारी स्वामी ने 11:44 बजे अंतिम सांसे ली। उनका अंतिम संस्कार 22 जनवरी को दोपहर 4:30 बजे किया जाएगा। कर्नाटक की राज्य सरकार ने उनके निधन पर तीन दिन के राजकीय शोक का ऐलान किया है।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने भी ट्वीट कर शिवकुमार स्वामी को श्रद्धांजलि दी है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सहित कई नेता उन्हें अपना गुरु मानते हैं। वर्ष 2007 में उनके 100वें जन्मदिन पर तत्कालीन कर्नाटक सरकार ने शिवकुमार स्वामी जी को राज्य के सर्वोच्च नागरिक पुरस्कार 'कर्नाटक रत्न' से नवाजा था। वर्ष 2015 में भारत सरकार ने उन्हें पद्म भूषण से सम्मानित किया था।

गौरतलब है कि पिछले महीने चेन्नई के एक निजी अस्पताल में स्वामी जी के पित्ताशय और यकृत की बाईपास सर्जरी की गई थी. बाद में उनको बेंगलुरु लाया गया था। वहां से उन्हें तुमकुरु के सिद्धगंगा मठ के अस्पताल में भर्ती कराया गया था।

 

महंत शिवकुमारी स्वामी के अंतिम दर्शन करने के लिए मठ में  लोगों का तांता लगा हुआ है।

 










संबंधित समाचार