भगवान श्याम के मूर्ति की प्राण प्रतिष्ठा से पहले विशाल निशान यात्रा में लगे जय श्री श्याम के जयकारे, निकली झांकी

महराजगंज जिले के बृजमनगंज कस्बे में भगवान श्याम की मूर्ति की प्राण प्रतिष्ठा की जा रही है। इसी क्रम में मूर्ति भ्रमण और विशाल निशान यात्रा का आयोजन किया गया। पढें डाइनामाइट न्यूज की पूरी रिपोर्ट

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 5 March 2024, 8:58 PM IST
google-preferred

बृजमनगंज (महराजगंज): नगर में मंगलवार को श्री श्याम के मूर्ति की प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस उपलक्ष्य में मूर्ति को लेकर नगर में भ्रमण और विशाल निशान यात्रा आयोजित की गयी।

झांकी की खास बात
डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार झांकी में श्री श्याम की मूर्ति रखकर पूरे नगर का परिभ्रमण कराया गया। इस दौरान मारवाड़ी समुदाय के साथ-साथ नगर के समस्त वर्गों के लोगों ने भाग लिया। श्री श्याम के जयकारे और भजनों से पूरा वातावरण भक्तिमय हो गया। महिलाओं और बच्चियों द्वारा श्री श्याम की भजन गीत सुन लोग श्याम भक्ति के आनंद में गोते लगाते दिखे। यात्रा श्याम मंदिर पर आकर संपन्न हुई।

उत्साहित भक्त

यह रहे मौजूद 
इस दौरान नगर पंचायत अध्यक्ष राकेश जायसवाल, नटवर गोयल, उमंग मोदी, बैद्यनाथ, सोना टिबड़ेवाल, चंदन अग्रवाल, राजू जायसवाल, यश जायसवाल समेत सैकड़ो की संख्या में महिलाएं और पुरुष उपस्थित रहे।

Published : 

No related posts found.