खाटू श्याम दिल्ली धाम में 17 दिसंबर को पधारेंगे श्री सिद्धेश्वर ब्रह्मर्षि गुरूदेव, करेंगे शक्ति पीठ का उद्घाटन
सिद्धगुरू श्री सिद्धेश्वर ब्रह्मर्षि गुरूदेव (तिरुपति) 17 दिसंबर को खाटू श्याम दिल्ली धाम में पधारेंगे। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट
नई दिल्ली: सिद्धगुरू श्री सिद्धेश्वर ब्रह्मर्षि गुरूदेव (तिरुपति) का आगमन 17 दिसंबर को राजधानी दिल्ली में होने वाला है। वे खाटू श्याम दिल्ली धाम में आयोजित होने वाले एक भव्य कार्यक्रम में शामिल होंगे और शक्ति पीठ का उद्घाटन करेंगे। इस अवसर पर कई तरह के कार्यक्रमों का भी आयोजन किया जायेगा, जिसमें देश भर से बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं के शामिल होने की उम्मीद है।
यह भी पढ़ें |
Delhi: एम्स में सर्जिकल रोबोटिक प्रशिक्षण सुविधा का उद्घाटन किया गया
इस शक्ति पीठ को 1500 किलो अष्ठ धातु से निर्मित किया गया है। सिद्धगुरू श्री सिद्धेश्वर ब्रह्मर्षि गुरूदेव के कर कमलों द्वारा इसका उद्घाटन 17 दिसंबर 2023 को सुबह 11.30 बजे किये जायेगा।
श्री खाटू श्याम विशाल मंदिर दिल्ली धाम में शक्ति पीठ के रूप में स्थापित होने वाला यह 36वां धाम होगा। इसकी स्थापना के साथ ही इसके विशाल प्रांगण में अब कोई भी श्रद्धालु एक साथ चारों धाम के दर्शन कर सकेगा।
यह भी पढ़ें |
बैंक धोखाधड़ी मामले में सीबीआई ने तिरुपति इन्फ्राप्रोजेक्ट्स के अध्यक्ष को गिरफ्तार किया
इस मौके पर आयोजित भव्य समारोह में शामिल होने वाले श्रद्धालुओं से आयोजकों ने समय पर पहुंचने और सुरक्षा कारणों के मद्देनजर सुबह 11 बजे तक अपनी सीट पर बैठने या स्थान ग्रहण करने की विशेष अपील की गई है।