Shradha Murder Case: श्रद्धा हत्याकांड के आरोपी आफताब की हिरासत 14 दिनों के लिये और बढ़ाई गई
दिल्ली की अदालत ने श्रद्धा हत्याकांड के आरोपी आफताब पूनावाला की न्यायिक हिरासत 14 दिनों के लिए और बढ़ा दी है। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट
नई दिल्ली: राजधानी दिल्ली समेत देश को दहलाने वाले श्रद्धा हत्याकांड के आरोपी आफताब पूनावाला को शुक्रवार को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए कोर्ट में पेश किया गया। दिल्ली की साकेत कोर्ट ने आफताब पूनावाला की न्यायिक हिरासत 14 दिनों के लिए और बढ़ा दी है।
दिल्ली की साकेत कोर्ट वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए पेशी के दौरान दिल्ली पुलिस ने आफताब की न्यायिक हिरासत बढ़ाने की मांग की। पुलिस ने कहा कि हत्याकांड की जांच चल रही है। कोर्ट में पुलिस की मांग को स्वीकार करते हुए उसकी हिरासत की अवधि को बढ़ा दिया।
यह भी पढ़ें |
Shraddha Murder Case: श्रद्धा के हत्यारोपी आफताब की जमानत याचिका पर 22 दिसंबर को होगी सुनवाई
अपनी लिव-इन पार्टनर श्रद्धा वाकर की हत्या का आरोपी आफताब अमीन पूनावाला तिहाड़ जेल में बंद है। आफताब पर श्रद्धा की गला दबाकर हत्या करने और उसके शरीर के 35 टुकड़े करने का आरोप है।
उस पर यह भी आरोप है कि उसने शरीर के कटे हुए हिस्सों को दिल्ली और गुरुग्राम के जंगलों में फेंकने से पहले फ्रिज में रखा था। पुलिस ने पहले कहा था कि श्रद्धा की हत्या करने और उसके शरीर के 35 टुकड़े करने की बात कबूल करने वाला आफताब सवालों के भ्रामक जवाब दे रहा था। दिल्ली पुलिस ने कोर्ट में कहा था कि आफताब गलत जानकारी दे रहा है और जांच को गुमराह कर रहा है।
यह भी पढ़ें |
श्रद्धा हत्याकांड के आरोपी आफताब पूनावाला की ज़मानत याचिका पर सुनवाई थोड़ी देर में, जानिये ये अपडेट