छात्रा को आपत्तिजनक वीडियो दिखाना शिक्षक को पड़ा महंगा, मिली ये सजा
महाराष्ट्र के गोंदिया जिले के एक प्राथमिक विद्यालय के 52 वर्षीय शिक्षक को कक्षा में छात्राओं को कथित तौर पर आपत्तिजनक वीडियो दिखाने के आरोप में गिरफ्तार किया गया। पढ़िये पूरी खबर डाइनामाइट न्यूज़ पर
गोंदिया: महाराष्ट्र के गोंदिया जिले के एक प्राथमिक विद्यालय के 52 वर्षीय शिक्षक को कक्षा में छात्राओं को कथित तौर पर आपत्तिजनक वीडियो दिखाने के आरोप में गिरफ्तार किया गया। पुलिस ने सोमवार को यह जानकारी दी।
एक अधिकारी ने डाइनामाइट न्यूज़ को बताया कि छात्राओं के परिजनों के शिकायत के आधार पर आरोपी शिक्षक के खिलाफ भारतीय दंड संहिता की धारा 354 (महिला का शील भंग करने के इरादे से उस पर हमला या आपराधिक बल प्रयोग), यौन अपराधों से बच्चों के संरक्षण (पॉक्सो) अधिनियम और अन्य सुसंगत प्रावधानों के तहत मामला दर्ज किया गया था।
यह भी पढ़ें |
Maharashtra: गोंदिया में जंगली जानवरों का अवैध शिकार, छापेमारी के बाद पांच गिरफ्तार, जानिये पूरा मामला
उन्होंने बताया कि डांगोरली के एक जिला परिषद स्कूल में सहायक शिक्षक के पद पर तैनात आरोपी को खंड शिक्षा अधिकारी की पूछताछ के बाद 11 मार्च को गिरफ्तार किया गया।
अधिकारी ने बताया कि शिकायत के अनुसार, आरोपी ने पांचवीं कक्षा में पढ़ने वाली आठ लड़कियों को पिछले महीने कथित तौर पर कुछ आपत्तिजनक वीडियो दिखाए और उन्हें गलत तरीके से छुआ।
यह भी पढ़ें |
Crime News: दसवीं कक्षा की छात्रा से छेड़छाड़ के आरोप में शिक्षक गिरफ्तार
बाद में लड़कियों ने अपने माता-पिता को इसकी सूचना दी। जिसके बाद उनके परिजनों ने स्कूल के प्रधानाध्यापक से संपर्क किया।
पुलिस के मुताबिक, आगे की जांच चल रही है।