दुकानदार की दिनदहाड़े गोली मारकर हत्या, हमलावर मौके से फरार

उत्तर प्रदेश के मेरठ जिला मुख्यालय से करीब 30 किलोमीटर दूर हस्तिनापुर में बुधवार को एक दुकानदार की बाइक सवार दो हमलावरों ने गोली मारकर हत्या कर दी गई।

Updated : 26 June 2019, 5:37 PM IST
google-preferred

मेरठ: उत्तर प्रदेश के मेरठ जिला मुख्यालय से करीब 30 किलोमीटर दूर हस्तिनापुर में बुधवार को एक दुकानदार की बाइक सवार दो हमलावरों ने गोली मारकर हत्या कर दी गई। 

जिला पुलिस प्रवक्ता के अनुसार घटना को अंजाम देकर हमलावर मौके से फरार हो गए। सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस दुकानदार अस्पताल लेकर गई लेकिन उसने रास्ते में ही दम तोड़ दिया।

प्रवक्ता के अनुसार मृतक दुकानदार का नाम अमर (45) था। अमर की कस्बे के मुख्य मार्ग पर साइकिल की दुकान है। 

उन्होंने कहा कि आज सुबह करीब साढ़े छह बजे अमर दुकान पर साफ-सफाई कर रहा था। तभी वहां पहुंचे बाइक सवार दो लोगों उस पर गोलियां बरसा दीं।

परिजनों का कहना है कि उनकी किसी से भी कोई रंजिश नही है। पुलिस घटना की जांच में जुटी है। (भाषा) 

Published : 

No related posts found.