पूर्व मंत्री गुलाम नबी आजाद को झटका, आजाद पार्टी के 17 नेताओं ने की घर वापसी, थामा कांग्रेस का दामन

कांग्रेस से अलग होकर पूर्व केंद्रीय मंत्री गुलाम नबी आजाद ने डेमोक्रेटिक आजाद पार्टी नाम से अपनी नई पार्टी बनाई थी। पार्टी गठन के दो महीने के बाद ही आजाद पार्टी के कई नेता कांग्रेस में लौट आये हैं। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

Updated : 6 January 2023, 3:56 PM IST
google-preferred

नई दिल्ली:  जम्मू-कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री और पूर्व केंद्रीय मंत्री गुलाम नबी आजाद ने महज दो महीने पहले अपनी अलग राजनीतिक पहचान बनाने के लिये नई पार्टी का गठन किया था। डेमोक्रेटिक आजाद पार्टी (डीएपी) का गठन करने वाले गुलाम नबी आजाद को अब बड़ा झटका लगा है। आजाद पार्टी के 17 नेताओं ने शुक्रवार को घर वापसी करते हुए दोबारा कांग्रेस का दामन थाम लिया है। 17 पुराने नेताओं के पार्टी से जुड़ना कांग्रेस के लिये अच्छा संकेत है।

यह भी पढ़ें: गुलाम नबी आजाद ने किया अपनी नई सियासी पार्टी का ऐलान, झंडा भी जारी, जानिये क्या रखा नाम

डेमोक्रेटिक आजाद पार्टी को छोड़कर कांग्रेस में लौटने वाले नेताओं में जम्मू-कश्मीर के पूर्व उप-मुख्यमंत्री तारा चंद और प्रदेश कांग्रेस कमेटी के पूर्व अध्यक्ष पीराजादा मोहम्मद सईद भी शामिल हैं। 

ताराचंद के अलावा पीरजादा मो. सईद, पूर्व पीसीसी अध्यक्ष ठाकुर बलवान सिंह (पूर्व विधायक और पूर्व महासचिव डीएपी), मो. मुजफ्फर र्पे, पूर्व एमएलसी और  सुप्रीम कोर्ट के सीनियर वकील, मोहिंदर भारद्वाज (सीनियर एडवोकेट जम्मू-कश्मीर और लद्दाख उच्च न्यायालय, तीन बार अध्यक्ष बार एसोसिएशन जम्मू, पूर्व सदस्य कार्य समिति, डीएपी) और अन्य नेता वापस लौटकर कांग्रेस में शामिल हुए हैं।

यह भी पढ़ें: गुलाम नबी आजाद ने कांग्रेस से दिया इस्तीफा, जानिये पूरा मामला

कांग्रेस के संगठन महासचिव केसी वेणुगोपाल ने इन नेताओं का पार्टी में स्वागत किया। वेणुगोपाल ने कहा कि पार्टी का मानना है कि ये सभी नेता कांग्रेस छोड़कर नहीं गए थे, ‘‘बल्कि ये दो महीने के अवकाश पर थे और अब लौटे हैं।’’

पार्टी के वरिष्ठ नेता के.सी. वेणुगोपाल ने कहा, भारत जोड़ो यात्रा की वजह से नेता वापस आ गए हैं और अब विभाजनकारी ताकतों से लड़ने के लिए राहुल गांधी के साथ चलेंगे।

Published : 
  • 6 January 2023, 3:56 PM IST

Related News

No related posts found.

Advertisement
Advertisement