गुलाम नबी आजाद ने किया अपनी नई सियासी पार्टी का ऐलान, झंडा भी जारी, जानिये क्या रखा नाम

एक समय कांग्रेस के वरिष्ठ नेताओं में शुमार रहे गुलाम नबी आजाद ने अब अपनी नई पार्टी का ऐलान कर दिया है। डाइनामाइट न्यूज़ की इस रिपोर्ट में जानिये उनकी नई पार्टी से जुड़ी अहम जानिकारियां

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 26 September 2022, 1:06 PM IST
google-preferred

जम्मू: कांग्रेस छोड़ने के बाद गुलाम नबी आजाद ने नवरात्रि के पहले दिन सोमवार को अपनी नई पार्टी का ऐलान कर दिया है। कुछ वक्त पहले तक गुलाम नबी आजाद कांग्रेस के वरिष्ठ नेताओं में शुमार थे लेकिन कांग्रेस से अलग होने के कुछ दिनों बाद ही उन्होंने नई पार्टी बनाने के संकेत दे दिये थे। अब सोमवार को उन्होंने नाम और सिंबल के साथ अपनी नई पार्टी की  विधिवत घोषणा कर दी है।

यह भी पढ़ें: राजस्थान की राजनीति को लेकर अजय माकन का ये बयान आया सामने, जानिये क्या बोला

गुलाम नबी आजाद की नई पार्टी का नाम डेमोक्रेटिक आजाद पार्टी (Democratic Azad Party) है। इसके साथ ही उन्होंने पार्टी के लिए सफेद, पीले और नीले रंग का झंडा भी जारी किया।

यह भी पढ़ें: राजस्थान में सियासी खींचतान और गुटबाजी चरम पर, हाई वोल्टेज ड्रामे के बीच जानिये ये बड़े अपडेट

जम्मू में अपनी इस नई पार्टी को लेकर गुलाम नबी आजाद ने कहा कि हमें लगभग  1,500 नाम भेजे गये थे। ये नाम हमें उर्दू, संस्कृत में मिले थे। हिन्दी और उर्दू का मिश्रण 'हिन्दुस्तानी' है। इसलिये हमने नई पार्टी का नाम डेमोक्रेटिक आजाद पार्टी रखा।

गुलाम नबी आज़ाद ने कहा कि पार्टी का नाम है 'डेमोक्रेटिक आज़ाद पार्टी' है। डेमोक्रेसी डेमोक्रेटिक के लिए है कि पूरी स्वतंत्र होगी। जिसका मैंने उल्लेख किया कि अपनी सोच होगी। किसी भी पार्टी या नेता से प्रभावित नहीं होगी और आज़ाद रहेगी।

उन्होंने कहा कि हम चाहते थे कि नाम लोकतांत्रिक, शांतिपूर्ण और स्वतंत्र हो। इसलिए पार्टी का ये नाम तय हुआ।

गुलाम नबी आजाद ने गत दिनों नई पार्टी के लिए समर्थकों के साथ चर्चा की थी और दिल्ली में पार्टी के नाम को लेकर मंथन किया था। अब उन्होंने इसका ऐलान कर दिया है।

No related posts found.