सदमा: बच्चों को विदेश में पढ़ाने के लिये जमीन बेचकर जुटाई रकम, दलालों ने झांसा देकर हड़पे रुपये, जानिये पूरा मामला

डीएन ब्यूरो

बेटों को कनाडा में नौकरी दिलाने के झांसे में आ कर एक महिला ने अपनी पुश्तैनी जमीन बेची और बड़ी रकम जुटाई लेकिन दलालों ने उसके 50 लाख 75 हजार रुपये हड़प लिए। बच्चों को विदेश भेजने की बात तो दूर रही, राशि वापस मांगने पर उन्होंने महिला को अंजाम भुगतने की धमकी दे दी। पढ़ें पूरी रिपोर्ट डाइनामाइट न्यूज़ पर

विदेश भेजने के लिए राशि दलालों ने झांसा दे कर हड़प ली
विदेश भेजने के लिए राशि दलालों ने झांसा दे कर हड़प ली


जींद: बेटों को कनाडा में नौकरी दिलाने के झांसे में आ कर एक महिला ने अपनी पुश्तैनी जमीन बेची और बड़ी रकम जुटाई लेकिन दलालों ने उसके 50 लाख 75 हजार रुपये हड़प लिए। बच्चों को विदेश भेजने की बात तो दूर रही, राशि वापस मांगने पर उन्होंने महिला को अंजाम भुगतने की धमकी दे दी।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार पिल्लूखेड़ा थाना पुलिस ने शुक्रवार को बताया कि रिटोली गांव के निवासी सतीश की पत्नी रानी ने इस संबंध में पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है। शिकायत के आधार पर पुलिस ने दो महिलाओं समेत तीन लोगों के खिलाफ धोखाधड़ी का मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

पिल्लूखेड़ा थाना के जांच अधिकारी विनोद कुमार ने बताया कि रानी द्वारा दर्ज कराई गई शिकायत के अनुसार, दिल्ली के रोहिणी के निवासी जगबीर दहिया ने रानी को झांसा दिया कि वह उसके दोनों बेटों विशाल तथा आशीष की कनाडा में नौकरी लगवा देगा। बातचीत के बाद मामला 52 लाख रुपये में तय हुआ और रानी ने पुश्तैनी जमीन बेच कर यह रकम जुटा ली।

आगे शिकायत मे कहा गया है कि जगबीर की पत्नी अन्नू दहिया ने उससे दिल्ली के कराला निवासी क्रिस्टीना और उसके पति जॉर्ज से यह कहते हुए मिलवाया कि उनकी दूतावास में अच्छी पहचान है।

जांच अधिकारी विनोद कुमार ने बताया कि शिकायत के अनुसार, उसी दिन रानी ने 10 लाख रुपये तथा दोनों बेटों के पासपोर्ट आरोपियों को दे दिए। इसके बाद तथा कथित औपचारिकताएं पूरी करते हुए आरोपियों ने अलग अलग मौकों पर उससे कुल मिला कर 50 लाख 75 हजार रुपये ले लिए और उसे दोनों बेटों का वीजा दिया।

शिकायत में कहा गया है कि रानी को 19 नवंबर 2022 को उसके बेटों के लिए विमान की टिकट बुक होने के बारे में बताया गया लेकिन मौके पर साथ जाने वाले व्यक्ति के बीमार होने की बात कह कर टिकट रद्द करने और फिर कुछ दिन इंतजार करने को कहा गया। लंबे इंतजार के बावजूद कोई सूचना नहीं मिलने पर रानी ने दस्तावेजों की जांच कराई तो वीजा फर्जी निकला। आरोपियों से राशि वापस मांगने पर रानी को उन्होंने बुरा अंजाम भुगतने की धमकी देते हुए राशि लौटने से मना कर दिया।

पिल्लूखेड़ा थाना पुलिस ने रानी की शिकायत पर अनु दहिया, क्रिस्टीना तथा उसके पति जॉर्ज के खिलाफ धोखाधड़ी समेत विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज किया है और जांच कर रही है।










संबंधित समाचार