टिकुलहिया माता मंदिर में धूमधाम से मनाई गई बारहवीं वर्षगांठ, निकाली गई भव्य शोभायात्रा

डीएन संवाददाता

माता टीकुलहिया के वार्षिकोत्सव पर भव्य शोभा यात्रा निकाली गई। इस मौके पर भारी संख्या में श्रद्धालु मौजूद रहे। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

निकाली गई शोभा यात्रा
निकाली गई शोभा यात्रा


महराजगंज: निचलौल तहसील स्थित प्रसिद्ध  टिकुलहिया माता मंदिर  में शुक्रवार को  बारहवीं वर्षगांठ धूमधाम से मनाई गई। इस अवसर पर मंदिर परिसर से  भव्य शोभायात्रा निकाली गई, जिसमें श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ी।

भक्ति और उल्लास का माहौल

डाइनामाइट न्यूज संवाददाता के अनुसार, इस दो दिवसीय भव्य आयोजन को लेकर श्रद्धालुओं में जबरदस्त उत्साह देखा गया। सुबह करीब आठ बजे पूजा-अर्चना के बाद गजराज की अगुवाई में  शोभा यात्रा निकाली गई। ढोल-नगाड़ों की ध्वनि के बीच माता के भक्त जय माता दी का नारा लगाते हुए भक्ति भाव से नाचते रहे।

यह भी पढ़ें | बड़ी खबर: आफिसर्स कालोनी के बगल में चल रहा चर्चित माडल शाप हुआ बंद, नगरवासियों ने ली राहत की सांस

शोभा यात्रा में उमड़ी श्रद्धालुओं की भीड़

शोभा यात्रा के दौरान बड़ी संख्या में बुजुर्ग, महिलाएं, युवक-युवतियां और बच्चे शामिल हुए। युवाओं ने ढोल-नगाड़ों की धुन पर नृत्य कर माहौल को भक्तिमय बना दिया, वहीं नन्हे-मुन्ने बच्चों द्वारा प्रस्तुत कड़ा ताल देखकर श्रद्धालु मंत्रमुग्ध हो गए।

श्रद्धालुओं के लिए विशेष व्यवस्था

यह भी पढ़ें | निचलौल नगर में मिला संदिग्ध परिस्थितियों में युवक का शव, जांच में जुटी पुलिस

मंदिर कमेटी ने श्रद्धालुओं के लिए विशेष व्यवस्था की थी। जगह-जगह श्रद्धालुओं के लिए प्रसाद, जलपान और विश्राम स्थल की व्यवस्था की गई थी। इस अवसर पर क्षेत्र के गणमान्य लोग, प्रशासनिक अधिकारी और बड़ी संख्या में माता के श्रद्धालु मौजूद रहे। इस भव्य आयोजन ने न केवल स्थानीय श्रद्धालुओं को बल्कि दूर-दूर से आए श्रद्धालुओं को भी आध्यात्मिक आनंद से भर दिया।










संबंधित समाचार