UP News: सोनभद्र में शिव मंदिर से शिवलिंग गायब, स्थानीय लोगों में आक्रोश

डीएन ब्यूरो

उत्तर प्रदेश के सोनभद्र में शिवलिंग गायब होने से इलाके में हडकंप मच गया। इस घटना से लोगों में भारी गुस्सा बना हुआ है। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट



सोनभद्र: चोपन थाना क्षेत्र के डाला सेक्टर बी चौराहे के पास स्थित शिव मंदिर में शिवलिंग गायब होने का मामला सामने आया है। घटना का खुलासा शुक्रवार सुबह तब हुआ जब मंदिर के पुजारी नियमित पूजा के लिए पहुंचे। शिवलिंग गायब देखकर वे अवाक रह गए और तत्काल इसकी सूचना स्थानीय लोगों और पुलिस को दी।

घटना का विवरण

रात लगभग 1 बजे अज्ञात शरारती तत्वों ने मंदिर से शिवलिंग हटाकर कुछ दूरी पर झाड़ियों में फेंक दिया। सुबह भोर में जब स्थानीय लोगों को घटना का पता चला तो क्षेत्र में तनाव का माहौल बन गया। सूचना मिलने पर डाला चौकी पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और तलाश के बाद झाड़ियों से शिवलिंग बरामद किया। 

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के मुताबिक, इसके बाद विधिवत पूजा-अर्चना कर शिवलिंग को मंदिर में पुनः स्थापित किया गया।

यह भी पढ़ें | Sonbhadra: चोपन गांव में सेक्रेटरी की अनुपस्थिति से ग्रामीण परेशान, ब्लॉक कार्यालय में जोरदार प्रदर्शन

स्थानीय लोगों की प्रतिक्रिया

स्थानीय निवासी मनीष कुमार तिवारी ने बताया, "हर रोज की तरह सुबह 5:30 बजे पूजा शुरू होने वाली थी। जब उनके पिता मंदिर पहुंचे तो देखा कि शिवलिंग गायब था। सूचना मिलते ही हमने पुलिस को फोन किया। डाला चौकी पुलिस ने तुरंत कार्रवाई की और शिवलिंग को खोज निकाला। यह घटना सनातन धर्म के खिलाफ एक साजिश प्रतीत होती है।

पुलिस जांच में जुटी

पुलिस को इस संबंध में तहरीर सौंप दी गई है और मामले की जांच जारी है। आसपास के सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे हैं और दोषियों की पहचान के प्रयास किए जा रहे हैं।

यह भी पढ़ें | Sonbhadra News: रेलवे पटरी के पास युवक का शव मिलने से सनसनी, जांच में जुटी पुलिस

स्थानीय लोगों में आक्रोश

इस घटना से क्षेत्र के लोगों में रोष व्याप्त है। वे इसे धार्मिक आस्थाओं पर चोट मानते हुए जल्द से जल्द दोषियों को पकड़ने की मांग कर रहे हैं।

सुनिये भोजपुरी के ट्रेंडिंग स्टार खेसारी लाल क्या कह रहे हैं: 
 










संबंधित समाचार