Himachal Rainfall Video: हिमाचल में भारी बारिश और बाढ़ का कहर, पलक झपकते ही ढहा रेलवे पुल, देखिये वीडियो

डीएन ब्यूरो

पहाड़ों में भारी बारिश ने कहर मचा रखा है। हिमाचल प्रदेश में बारिश और बाढ़ का जबरदस्त कहर देखने को मिल रहा है। भारी बारिश के चलते पंजाब और हिमाचल को जोड़ने वाला रेलवे का चक्की पुल बह गया है। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट



शिमला/नई दिल्ली: प्रदेश में बारिश और बाढ़ का जबरदस्त कहर देखने को मिल रहा है। भारी बारिश के कारण जगह-जगह भूस्खलन की खबरें हैं। मलबे की चपेट में आकर कई मकानों को नुकसान पहुंचा है और कई सड़कें ब्लॉक हो गई है। भारी बारिश के कारण जन जीवन संकट में है। भारी बारिश के चलते पंजाब और हिमाचल को जोड़ने वाला रेलवे का चक्की पुल बह गया है। 

भारी बारिश के कारण धर्मशाला-कांगड़ा एनएच पर सकोह में भी मलबा गिरने से तीन घंटे मार्ग बंद रहा। जिला मंडी में पधर-जोगिंद्रनगर वाया नौहली मार्ग पर भी पहाड़ का मलबा गिरने से यातायात प्रभावित है। 

मौसम विभाग (IMD) ने हिमाचल प्रदेश के कांगड़ा, कुल्लू, मंडी, शिमला, सोलन, सिरमौर, ऊना, हमीरपुर और बिलासपुर जिले में भारी बारिश की संभावना जताई है।










संबंधित समाचार