मेघालय की एमडीए सरकार को समर्थन जारी रखने पर भाजपा जल्द फैसला करेगी

भाजपा की मेघालय इकाई के प्रभारी एम चुबा आओ ने कहा है कि पार्टी जल्द ही फैसला करेगी कि राज्य में नेशनल पीपुल्स पार्टी (एनपीपी) नीत एमडीए सरकार को अपना समर्थन जारी रखना है या नहीं। पढ़ें डाइनामाइट न्यूज़ की ये रिपोर्ट

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 4 September 2022, 5:49 PM IST
google-preferred

शिलांग:भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की मेघालय इकाई के प्रभारी एम चुबा आओ ने कहा है कि पार्टी जल्द ही फैसला करेगी कि राज्य में नेशनल पीपुल्स पार्टी (एनपीपी) नीत एमडीए सरकार को अपना समर्थन जारी रखना है या नहीं।

यह भी पढ़ें: मेघालय में हाई अलर्ट जारी, जानिये क्या बोले पुलिस महानिदेशक

राज्य में मुख्यमंत्री कोनराड के संगमा के नेतृत्व वाली मेघालय लोकतांत्रिक गठबंधन (एमडीए) सरकार के खिलाफ भ्रष्टाचार के आरोपों के बीच भाजपा ने यह बयान दिया है।

भाजपा नेता एम चुबा आओ ने कहा कि पार्टी के भीतर इसको लेकर विचार-विमर्श किया जा रहा है और सत्तारूढ़ गठबंधन से बाहर आना है या नहीं इस पर अंतिम फैसला एक महीने के भीतर लिया जाएगा।

गौरतलब है कि मेघालय में भाजपा के दो विधायक हैं और वह राज्य में नेशनल पीपुल्स पार्टी के नेतृत्व वाली गठबंधन सरकार की सहयोगी है।

एम चुबा आओ ने शनिवार शाम को यहां पार्टी की एक बैठक के बाद संवाददाताओं से कहा, “हम एक महीने के भीतर निर्णय लेंगे कि हम समर्थन जारी रखेंगे या वापस लेंगे। विभिन्न स्तरों पर चर्चा चल रही है। हम अपने राष्ट्रीय अध्यक्ष जे पी नड्डा के साथ फिर से इस पर चर्चा करेंगे।’’

राज्य की 60 सदस्यीय विधानसभा में सत्तारूढ़ मेघालय लोकतांत्रिक गठबंधन (एमडीए) के पास कुल 48 विधायक हैं, जिनमें एनपीपी के 23 विधायक भी शामिल हैं।

जबकि विपक्षी तृणमूल कांग्रेस के 12 विधायक हैं।

एनपीपी के नेतृत्व वाली सरकार के खिलाफ भ्रष्टाचार के कई आरोपों का जिक्र करते हुए भाजपा नेता ने कहा कि पार्टी नेतृत्व को इस संबंध में कई शिकायतें मिली हैं।

उन्होंने कहा, ‘‘हमारे कार्यकर्ताओं को सबूत इकट्ठा करने का निर्देश दिया गया है। अगर जरूरत पड़ी तो केंद्रीय एजेंसियां आरोपों की जांच करेंगी।(भाषा)

No related posts found.