मेघालय में हाई अलर्ट जारी, जानिये क्या बोले पुलिस महानिदेशक

मेघालय के पुलिस महानिदेशक लज्जा राम बिश्नोई ने शुक्रवार को कहा कि जेहादी तत्वों पर कड़ी नजर रखने के लिए मेघालय को हाई अलर्ट पर रखा गया है। पढ़ें डाइनामाइट न्यूज़ की ये रिपोर्ट

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 2 September 2022, 6:05 PM IST
google-preferred

शिलांग: मेघालय के पुलिस महानिदेशक लज्जा राम बिश्नोई ने शुक्रवार को कहा कि जेहादी तत्वों पर कड़ी नजर रखने के लिए मेघालय को हाई अलर्ट पर रखा गया है।

श्री बिश्नोई ने कहा कि असम से प्राप्त सूचना के आधार पर जिला पुलिस और पुलिस थानों को पूरी तरह से चौकस रहने के लिए कहा गया है।

पुलिस स्लीपर सेल का पता लगाने की कोशिश कर रही है लेकिन पुलिस के सामने अबतक ऐसा कोई आतंकवादी सेल नजर में नहीं आया है जो राज्य में सक्रिय हो। उन्होंने कहा,“ हम ऐसे समूहों के क्रियाकलापों पर गहरी नजर रखे हुए हैं।(वार्ता)

No related posts found.