क्या आप जानते.. शिखर धवन की पत्नी हमेशा क्यों पहनती हैं टोपी?

टीम इंडिया के स्टार क्रिकेटर शिखर धवन की पत्नी आयशा धवन ने अपने एक बड़े राज से पर्दा उठाया है। आयशा ने खुलासा करते हुए कहा कि वो हमेशा कैंप लगाये क्यों नजर आती हैं। डाइनामाइट न्यूज़ की रिपोर्ट में पढ़ें क्या कहा धवन की पत्नी ने…

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 17 October 2018, 4:06 PM IST
google-preferred

नई दिल्ली: टीम इंडिया के स्टार क्रिकेटर शिखर धवन की पत्नी आयशा धवन ने अपने एक बड़े राज से पर्दा उठाया है। आयशा ने खुलासा करते हुए कहा कि वो हमेशा कैंप लगाये क्यों नजर आती हैं। उन्होंने इसके पीछे की वजह सोशल मीडिया पर शेयर की है कि क्यों वो कैप लगाती हैं।

 

आयशा ने इंस्टाग्राम पर लिखा, 'कई लोग मुझसे पूछ चुके हैं कि आखिर क्यों मैं हमेशा ट्रेनिंग के लिए तैयार रहती हूं और क्यों कैप लगाए रहती हूं। मैं किसी भी छोटी सी बात का फैसला लेने में बेकार का समय बर्बाद नहीं करती हूं।

 

मुझे फिटनेस पसंद है, तो मैं रोज ट्रेनिंग करती हूं, इसके बाद मेरा पूरा समय परिवार के लिए जाता है। उनका खाना बनाना, घर की सफाई, स्कूल छोड़ने जाना, अपने बिजनेस पर काम करना, बच्चों के साथ खेलना, यूट्यूब चैनल के लिए वीडियो बनाना ये सब मैं खुद ही करती हूं।'

 आयशा ने आगे लिखा कि 'मेरे पास इतना समय नहीं होता कि मैं अपने बाल संवारूं और तैयार हूं। मेरे पास भी 24 की घंटे होते हैं दिन के और मैं उन्हें अपने हिसाब से बिताती हूं।'

No related posts found.