शिया पर्सनल लॉ बोर्ड ने राम मंदिर को लेकर दिया बड़ा बयान पढ़िए..

डीएन ब्यूरो

शिया पर्सनल लॉ बोर्ड ने आयोध्या के राम मंदिर विवाद को बातचीत से सुलझाने का समर्थन किया है। बोर्ड की बुधवार को हुई बैठक में तीन तलाक और गौहत्या जैसे तमाम मुद्दों पर चर्चा की गई।

शिया पर्सनल लॉ बोर्ड
शिया पर्सनल लॉ बोर्ड


लखनऊ: शिया पर्सनल लॉ बोर्ड की बैठक बुधवार को लखनऊ में हुई। इस बैठक में बोर्ड ने तीन तलाक के खिलाफ कानून बनाए जाने की वकालत की और गोहत्या पर बैन लगाने की मांग की। बोर्ड ने महिलाओं के अधिकारों के लिए एक अलग कमेटी बनाने की मांग की है। बोर्ड का मानना है कि सच्चर कमेटी जैसी कोई कमेटी महिलाओं के लिए भी बनाई जानी चाहिए।

 

ऑल इंडिया शिया लॉ बोर्ड का कहना है कि भारत में तीन तलाक और गोहत्या पर बैन लगना चाहिए। बोर्ड ने इस बात पर सहमति जताई कि ट्रिपल तलाक के खिलाफ कानून बनना चाहिए। इसके साथ ही बोर्ड का कहना है कि महिलाओं के अधिकारों की सुरक्षा करने के लिए एक अलग से कमेटी बनाई जानी चाहिए। साथ ही कहा है कि सच्चर कमेटी जैसी कोई कमेटी महिलाओं के बनाई जानी चाहिए।

तीन तलाक पर राय

तीन तलाक को लेकर ऑल इंडिया मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड कानून बनाए जाने के विरोध में है। बोर्ड का कहना है कि तीन तलाक पर कानून उनके धार्मिक मामलों में दखल दे रही है। बोर्ड ने सुप्रीम कोर्ट से तीन तलाक के खिलाफ दायर सभी याचिकाओं को खारिज करने मांग भी की।

 

राम मंदिर पर चर्चा

तीन तलाक, गोहत्या के अलावा अयोध्या में राम मंदिर मसले पर राय रखते हुए कहा है कि जैसा की सुप्रीम कोर्ट कह चुका है कि इस मामले को आपसी बातचीत से सुलझाया जा सकता है।

 










संबंधित समाचार