

बिहार में शिवहर जिले के नगर थाना क्षेत्र में एक व्यक्ति ने अपने ससुर और उसके भाई की चाकू मारकर हत्या कर दी तथा सास को घायल कर दिया। पढिये पूरी खबर डाइनामाइट न्यूज़ पर
शिवहर: बिहार में शिवहर जिले के नगर थाना क्षेत्र में एक व्यक्ति ने अपने ससुर और उसके भाई की चाकू मारकर हत्या कर दी तथा सास को घायल कर दिया।
पुलिस अधीक्षक अनंत कुमार राय ने गुरूवार को यहां बताया कि ताजपुर गांव निवासी अवध किशोर सिंह ने वर्ष 2018 में अपनी बेटी अर्चना की शादी पूर्वी चंपारण जिले के पिपरा थाना क्षेत्र के कुंवर गांव निवासी आमोद सिंह के साथ की थी।शादी के कुछ दिनों के बाद पति से विवाद होने पर अर्चना अपने मायके आ गयी। अप्रैल 2022 में अवध किशोर सिंह ने अर्चना की दूसरी शादी करा दी, जिससे आमोद नाराज हो गया। बुधवार की देर रात आमोद अपने ससुराल पहुंचा।
इसके बाद आमोद ने ससुर अवध किशोर सिंह और उसके भाई अरूण सिंह की चाकू मारकर हत्या कर दी तथा सास मीना देवी को घायल कर दिया। (वार्ता)
No related posts found.