

तमिलनाडु में कोयंबटूर अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे से शारजाह की उड़ान भरने की तैयारी कर रहा एयर अरेबियन के विमान के इंजन से एक पक्षी के टकराने से उड़ान रद्द करनी पड़ी। पढ़ें पूरी रिपोर्ट डाइनामाइट न्यूज़ पर
कोयंबटूर: तमिलनाडु में कोयंबटूर अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे से शारजाह की उड़ान भरने की तैयारी कर रहा एयर अरेबियन के विमान के इंजन से एक पक्षी के टकराने से उड़ान रद्द करनी पड़ी।
विमान पर 164 यात्री और चालक दल के सदस्य सवार थे।सूत्रों ने बताया कि यह घटना तब हुई, जब विमान सोमवार सुबह 7.00 बजे टेक ऑफ के लिए रनवे पर लाया जा रहा था।
कर्मचारियों ने बताया कि एक बड़े आकार का पक्षी, जिसके चील होने का संदेह है, विमान के इंजन से टकरा गया। इसके बाद पायलट ने उड़ान रद्द कर दी।विमान को एप्रन (एक पक्की सतह जहां विमान खड़ा होता है), वहां यात्रियों को विमान से उतारा गया।इंजीनियर विमान को ठीक करने में जुटे हैं।(वार्ता)
No related posts found.