Share Market: शेयर बाजार में उछाल के साथ तेजी, सेंसेक्स 270 अंक उछला

स्थानीय शेयर बाजारों में बुधवार को तेजी रही और बीएसई सेंसेक्स 270 अंक से अधिक के उछाल के साथ बंद हुआ। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

Updated : 10 January 2024, 5:35 PM IST
google-preferred

मुंबई: स्थानीय शेयर बाजारों में बुधवार को तेजी रही और बीएसई सेंसेक्स 270 अंक से अधिक के उछाल के साथ बंद हुआ। कारोबार के दौरान बाजार एक समय यह निचले स्तर पर चला गया था लेकिन अंत में मानक सूचकांकों में मजबूत हिस्सेदारी रखने वाली रिलायंस इंडस्ट्रीज, आईसीआईसीआई बैंक और एचडीएफसी बैंक में लिवाली से तेजी आई।

बाजार की शुरुआत हल्की रही और कारोबार के दौरान घट-बढ़ होती रही। अंत में तीस शेयरों पर आधारित सेंसेक्स 271.50 अंक यानी 0.38 प्रतिशत की बढ़त के साथ 71,657.71 अंक पर बंद हुआ। सूचकांक ने 71,110.98 अंक से 71,733.84 अंक के दायरे में कारोबार किया।

डाइनामाइट संवाददाता के अनुसार पचास शेयरों पर आधारित एनएसई निफ्टी भी 73.85 अंक यानी 0.34 प्रतिशत की तेजी के साथ 21,618.70 अंक पर बंद हुआ।

जियोजीत फाइनेंशियल सर्विसेज के शोध प्रमुख विनोद नायर ने कहा, ‘‘वैश्विक सूचकांकों में कमजोर रुख का असर घरेलू बाजार पर भी देखा जा रहा है। बाजार को नये संकेतकों का इंतजार है। अमेरिका और भारत में मुद्रास्फीति के आंकड़ों से बाजार को निकट भविष्य में दिशा मिल सकती है।’’

उन्होंने कहा, ‘‘निवेशकों का ध्यान अब कंपनियों के तिमाही नतीजों पर है। तिमाही आधार पर वृद्धि कम रहने की संभावना है। वाहन, पूंजीगत वस्तुबों और सीमेंट क्षेत्र के लिए उम्मीद मजबूत बनी हुई है।’’

सेंसेक्स की कंपनियों में रिलायंस इंडस्ट्रीज सर्वाधिक 2.69 प्रतिशत लाभ में रही। उसके बाद एचसीएल टेक, आईसीआईसीआई बैंक, टाटा मोटर्स, विप्रो, इंडसइंड बैंक, जेएसडब्ल्यू स्टील, विप्रो, टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज और टाइटन का स्थान रहा।

दूसरी तरफ, नुकसान में रहने वाले शेयरों में एनटीपीसी, पावर ग्रिड, अल्ट्राटेक सीमेंट, एक्सिस बैंक, इन्फोसिस और नेस्ले शामिल हैं।

एशिया के अन्य बाजारों में जापान का निक्की लाभ में जबकि दक्षिण कोरिया का कॉस्पी, चीन का शंघाई कम्पोजिट और हांगकांग का हैंगसेंग नुकसान में रहे।

यूरोप के प्रमुख बाजारों में शुरुआती कारोबार में तेजी रही। अमेरिकी बाजार मंगलवार को कमोबेश नुकसान में रहे।

शेयर बाजार के आंकड़ों के अनुसार, विदेशी संस्थागत निवेशकों ने मंगलवार को 990.90 करोड़ रुपये मूल्य के शेयर बेचे।

वैश्विक तेल मानक ब्रेंट क्रूड 0.19 प्रतिशत घटकर 77.44 डॉलर प्रति बैरल रहा।

बीएसई सेंसेक्स मंगलवार को 30.99 प्रतिशत और एनएसई निफ्टी 31.85 अंक हल्के लाभ में रहे थे।

Published : 
  • 10 January 2024, 5:35 PM IST

Related News

No related posts found.

Advertisement
Advertisement