Share Market: जानिये शुरुआती कारोबार के दौरान शेयर बाजारों की स्थिति के बारे में

डीएन ब्यूरो

एशियाई बाजारों में कमजोरी के रुख और विदेशी कोषों की निकासी के बीच मंगलवार को शुरुआती कारोबार के दौरान शेयर बाजारों में गिरावट आई। पढ़ें पूरी रिपोर्ट डाइनामाइट न्यूज़ पर

शुरुआती कारोबार में शेयर बाजार में गिरावट
शुरुआती कारोबार में शेयर बाजार में गिरावट


मुंबई: एशियाई बाजारों में कमजोरी के रुख और विदेशी कोषों की निकासी के बीच मंगलवार को शुरुआती कारोबार के दौरान शेयर बाजारों में गिरावट आई।

इस दौरान बीएसई का 30 शेयरों वाला सेंसेक्स 257.62 अंक टूटकर 62,910.68 पर था। एनएसई निफ्टी 73.45 अंकों की गिरावट के साथ 18,682 पर था।

यह भी पढ़ें | Stock Market: जानिये केसे हुई शेयर बाजार में कारोबार की शुरूआत, सेंसेक्स और निफ्टी का ये रहा हाल

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार सेंसेक्स के शेयरों में बजाज फाइनेंस, बजाज फिनसर्व, एशियन पेंट्स, हिंदुस्तान यूनिलीवर, महिंद्रा एंड महिंद्रा, एचडीएफसी, आईसीआईसीआई बैंक, एचडीएफसी बैंक और इंडसइंड बैंक में उल्लेखनीय गिरावट हुई।

दूसरी ओर पावर ग्रिड, विप्रो, एनटीपीसी, इंफोसिस, टाटा स्टील और भारती एयरटेल हरे निशान में थे।

यह भी पढ़ें | Stock Market: शेयर बाजार में गिरावट के साथ कारोबार की शुरुआत, जानिये ये अपडेट

वैश्विक तेल मानक ब्रेंट क्रूड 0.17 फीसदी गिरकर 75.96 डॉलर प्रति बैरल के भाव पर था।

शेयर बाजार के आंकड़ों के मुताबिक विदेशी संस्थागत निवेशकों (एफआईआई) ने सोमवार को शुद्ध रूप से 1,030.90 करोड़ रुपये के शेयर बेचे।










संबंधित समाचार