Navratri Day 7: कालरात्रि माता की पूजा की मुख्य वस्तुएं और प्रसिद्ध मंदिर

नवरात्रि के सातवें दिन मां कालरात्रि की पूजा का विधान है। जानें भारत में मौजूद कालरात्रि माता के प्रमुख मंदिर के बारे में। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

Updated : 8 October 2024, 6:50 PM IST
google-preferred

नई दिल्ली: नवरात्रि का सातवां दिन मां कालरात्रि (Maa Kalratri) की उपासना को समर्पित होता है। मां कालरात्रि को नवदुर्गा का सातवां स्वरूप माना जाता है, जो अपने उग्र रूप और शक्ति के लिए प्रसिद्ध हैं। उनका यह रूप सभी प्रकार के भय, बुरी शक्तियों और नकारात्मक ऊर्जा का विनाश करने वाला है। उनके स्वरूप को अत्यंत डरावना और उग्र कहा जाता है, लेकिन वे अपने भक्तों के लिए हमेशा शुभ और कल्याणकारी होती हैं।

बेहद खास होता है ये दिन 

मां कालरात्रि का रंग काला होता है और वे काले वस्त्र धारण करती हैं। उनका वाहन गर्दभ (गधा) है और वे अपने हाथों में खड्ग और वज्र धारण करती हैं। देवी के इस रूप की पूजा करने से भक्तों को सभी प्रकार की बाधाओं, शत्रुओं और नकारात्मक शक्तियों से मुक्ति मिलती है। यह दिन विशेष रूप से उन भक्तों के लिए महत्वपूर्ण होता है, जो अपने जीवन में किसी बड़े संकट या समस्या का सामना कर रहे होते हैं। मां कालरात्रि की कृपा से इन सभी संकटों का नाश होता है।

मां को प्रिय है ये वस्तुएं

सातवें दिन मां कालरात्रि को गुड़ का भोग लगाया जाता है। ऐसा माना जाता है कि गुड़ का भोग लगाने से स्वास्थ्य और धन की प्राप्ति होती है। इसके अलावा, इस दिन पूजा में लाल पुष्प, विशेष रूप से गुलाब और हिबिस्कस, का प्रयोग किया जाता है, जो मां को अत्यंत प्रिय हैं। मां कालरात्रि को प्रसन्न करने के लिए चमेली के तेल का दीपक जलाया जाता है, जो शांति और सुख की प्राप्ति में सहायक होता है।

साहस और आत्मविश्वास में होती है बढ़ोतरी

नवरात्रि के इस दिन की पूजा से भक्तों के जीवन में साहस, आत्मविश्वास और सुरक्षा की भावना प्रबल होती है। मां कालरात्रि की कृपा से जीवन की सभी कठिनाइयों और विघ्नों का अंत होता है और वे अपने भक्तों को सुख-समृद्धि का आशीर्वाद देती हैं।

कालरात्रि माता के प्रसिद्ध मंदिर

देश में माता कालरात्रि के कई मंदिर हैं, लेकिन वाराणसी में मीरघाट के समीप कालिका गली में स्थित मां का मंदिर काफी प्रसिद्ध माना जाता है। कहा जाता है माता के मंदिर जो भी भक्त शीष झुकाता है और उनसे जो भी कुछ मांगता है, मां उसे जरूर पूरा करती हैं।

अगर आप युवा है और नौकरी की तलाश कर रहे हैं तो आप हमारी 'युवा डाइनामाइट' को विजिट कर सकते हैं। 
https://www.yuvadynamite.com/

Published : 
  • 8 October 2024, 6:50 PM IST

Related News

No related posts found.

Advertisement
Advertisement

No related posts found.