Crime in UP: हापुड़ में शर्मनाक घटना, मकान मालिक ने किराए के बदले किरायेदार से मांगी उसकी पत्नी, पति ने की आत्महत्या

पश्चिमी उत्तर प्रदेश के हापुड़ से इंसानियत को शर्मसार करने वाली एक घटना सामने आई है। एक मकान मालिक ने किराये के बदले किरायेदार से उसकी पत्नी मांग ली। पढ़िये पूरी रिपोर्ट

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 21 October 2022, 6:40 PM IST
google-preferred

हापुड़: पश्चिमी उत्तर प्रदेश के हापुड़ से शर्मनाक घटना सामने आई है। यहां एक मकान मालिक ने किराये के बदले किरायेदार से उसकी पत्नी मांग ली। पत्नी को उसके पास सौंपने के मकान मालिक के ऑफर से आहत होकर महिला के पति ने ट्रेन के आगे कूदकर आत्महत्या कर ली। पुलिस द्वारा सुनवाई न होने पर पीड़िता ने अब मामले को लेकर एसपी से शिकायत की है। एसपी ने मामले में उचित कार्रवाई का भरोसा दिया है।

यह भी पढ़ें: बलरामपुर में 17 साल पुराने दंगे में दो पूर्व नगर पालिका अध्यक्ष समेत 41 दोषी, भेजे गये जेल, जानिये पूरा मामला

मामला हापुड़ के कोतवाली क्षेत्र का है। यहां एक मोहल्ले में रहने वाली महिला ने एसपी को दी अपनी शिकायत में अपने मकान मालिक पर गंभीर आरोप लगाए हैं। महिला काकहना है कि किराया न देने पर मकान मालिक ने उसके पति से पीड़िता को उसके पास सौंपने की मांग की, जिससे आहत पीड़िता के पति ने ट्रेने के आगे कूदकर आत्महत्या कर ली।

यह भी पढ़ें: कुशीनगर में पुलिस मुठभेड़ में एक पशु तस्कर को लगी गोली, दो अन्य गिरफ्तार 

महिला ने अपनी शिकायत में कहा कि कुछ माह का किराया बकाया होने पर मकान मालिक ने पीड़िता और उसके परिवार का उत्पीड़न कर रहा था। 17 अक्टूबर को मकान मालिक ने पीड़िता के पति को अत्याधिक शराब पिलाई। इसके बाद किराए को लेकर गाली गलौज कर दी।

शिकायती पत्र में महिला ने कहा कि मकान मालिक ने किराए के बदले पति ने पीड़िता को उसे सौंपने की बात कही। इससे पति बेहद ही आहत हो गए। इसी कारण पति ने रेल के आगे कूदकर आत्महत्या कर ली।

No related posts found.