Crime in UP: शाहजहांपुर में दबंगों का कहर, दलित परिवार पर ताबड़तोड़ फायरिंग, 1 की मौत, 4 लोग घायल
यूपी के शाहजहांपुर में मामूली विवाद को लेकर कुछ दबंगों ने एक दलित परिवार पर ताबड़तोड़ फायरिंग शुरू कर दी। इस घटना में एक युवक की मौत हो गई, जबकि परिवार के 4 लोग घायल हो गए। डाइनामाइट न्यूज की पूरी रिपोर्ट
शाहजहांपुर: यूपी के शाहजहांपुर में खेत के विवाद को लेकर एक दलित परिवार पर दबंगों ने जबरदस्त कहर बरपाया। दबंगों ने पूरे दलित परिवार पर ताबड़तोड़ फायरिंग की, इस घटना में एक युवक की मौत हो गई, जबकि 3 महिलाओं समेत परिवार के 4 लोग घायल हो गए। फायरिंग की इस घटना यहां भारी दहशत का माहौल है। पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है जबिक अन्य की गिरफ्तारी के दबिश दी जा रही है।
जलालाबाद थानाक्षेत्र के ग्राम कसारी में हुई हत्या की घटना के संबंध में श्री एस.आनन्द, पुलिस अधीक्षक #shahjahanpurpol का वक्तव्य। #uppolice @Uppolice @dgpup @adgzonebareilly @igrangebareilly @News18UP @ZEEUPUK pic.twitter.com/eKHUEh3o3f
यह भी पढ़ें | मथुरा में ट्रक और ट्रैक्टर की टक्कर में तीन युवकों की मौत
— SHAHJAHANPUR POLICE (@shahjahanpurpol) December 16, 2020
यह घटना थाना जलालाबाद के कसारी गांव में बुधवार को हुई। जहां, दबंगों ने पहले प्रदीप नामक दलित पर फायरिंग की। प्रदीप के बचाव में आये उसके परिजनों पर भी दबंगों द्वारा फायरिंग की गयी। सूचना के बाद एसपी समेत पुलिस के आलाधिकारी मौके पर पहुंचे और 2 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया। घायलों को मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया है, जहां उनका इलाज किया जा रहा है।
जानकारी के मुताबिक बुधवार को प्रदीप अपने खेत पर काम कर रहा था। तभी गांव के ही रहने वाले दबंग सोनू, देवेंद्र और अभिषेक वहां पहुंचे और प्रदीप पर ताबड़तोड़ फायरिंग शुरू कर दी। इस दौरान प्रदीप पर लाठी-डंडे से भी हमला किया गया।
यह भी पढ़ें |
Firing in UP: सीतापुर में दो पक्षों में अवैध असलहों से कई राउंड फायरिंग, खूनी संघर्ष में युवक की मौत, आधा दर्जन घायल
प्रदीप की चीख-पुकार सुनकर मौके पर पहुंचे उसके परिजनों पर भी दबंगों द्वारा फायरिंग की गयी। इस दौरान गोली लगने से 45 साल के द्रिगपाल की मौत हो गई जबकि 3 महिलाओं समेत 4 लोग घायल हो गए। घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
सूचना के बाद एसपी एस आनन्द समेत अन्य पुलिस अधिकारी मौके पर दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है। पुलिस ने इश मामले में एफआईआर दर्ज कर ली है। कुछ फरार आरोपियों की तलाश की जा रही है।