चलती ट्रेन में मोबाइल लूट की घटना में एक रेलयात्री की मौत, जानिये पूरा मामला
शहडोल रेल्वे स्टेशन पर चलती ट्रेन में मोबाइल फोन लूट की एक घटना में एक रेलयात्री की मौत हो गई है। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट
शहडोल: मध्यप्रदेश के शहडोल रेल्वे स्टेशन पर चलती ट्रेन में मोबाइल फोन लूट की एक घटना में एक रेलयात्री की मौत हो गई है।
यह भी पढ़ें |
मध्यप्रदेश: दो अलग-अलग घटनाओं में भाजपा नेता के बेटे सहित पांच लोगों की डूबने से मौत
शासकीय रेल पुलिस (जीआरपी) ने आज बताया कि बीती रात ट्रेन द्वारा छत्तीसगढ़ के दुर्ग से सागर जा रहे मनोज नेमा के पड़ोस में बैठे राजेन्द्र सिंह ने शहडोल में ट्रेन के रूकते समय एक काल करने के लिए मोबाइल मांगा और इसी दौरान जब ट्रेन की रफ्तार कम हुई, तो आराेपी राजेन्द्र प्लेटफार्म पर कूद गया। हड़बड़ाहट में अपना मोबाइल बचाने के लिए मनोज भी प्लेटफार्म पर कूदा।
यह भी पढ़ें |
Madhya Pradesh: शहडोल में जहरीली गैस से 4 की मौत,बंद पड़ी कोयला खदान में कबाड़ चुराने गए थे चारों
लेकिन वह एक खंबे से टकराकर पटरी पर गिर गया, जिससे उसकी मौत हो गई। हादसे के बाद में पुलिस ने आरोपी को मोबाइल फोन सहित गिरफ्तार कर लिया है। घटना की जांच की जा रही है। (वार्ता)