

शहडोल रेल्वे स्टेशन पर चलती ट्रेन में मोबाइल फोन लूट की एक घटना में एक रेलयात्री की मौत हो गई है। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट
शहडोल: मध्यप्रदेश के शहडोल रेल्वे स्टेशन पर चलती ट्रेन में मोबाइल फोन लूट की एक घटना में एक रेलयात्री की मौत हो गई है।
शासकीय रेल पुलिस (जीआरपी) ने आज बताया कि बीती रात ट्रेन द्वारा छत्तीसगढ़ के दुर्ग से सागर जा रहे मनोज नेमा के पड़ोस में बैठे राजेन्द्र सिंह ने शहडोल में ट्रेन के रूकते समय एक काल करने के लिए मोबाइल मांगा और इसी दौरान जब ट्रेन की रफ्तार कम हुई, तो आराेपी राजेन्द्र प्लेटफार्म पर कूद गया। हड़बड़ाहट में अपना मोबाइल बचाने के लिए मनोज भी प्लेटफार्म पर कूदा।
लेकिन वह एक खंबे से टकराकर पटरी पर गिर गया, जिससे उसकी मौत हो गई। हादसे के बाद में पुलिस ने आरोपी को मोबाइल फोन सहित गिरफ्तार कर लिया है। घटना की जांच की जा रही है। (वार्ता)
No related posts found.