रामलीला में शबरी-राम मिलन का मंचन, दर्शकों की तालियों से वातावरण हुआ भक्तिमय, भाव विभोर हुए श्रोता

महराजगंज जनपद में शिकारपुर के ग्रामसभा कोटही में श्रीश्री शतचंडी महायज्ञ के आठवें दिन रामलीला के कलाकारों द्वारा शबरी-राम का मंचन किया गया। पढें डाइनामाइट न्यूज की पूरी रिपोर्ट

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 16 April 2024, 8:07 PM IST
google-preferred

शिकारपुर (महराजगंज): सिसवा ब्लॉक अंतर्गत शिकारपुर ग्राम सभा में कोटही माता के स्थान पर श्री शतचंडी महायज्ञ के आठवें दिन रामलीला मंडल के द्वारा शबरी और राम की मुलाकात को देखकर श्रोता भाव विभोर हो गए।

शबरी तथा राम की मुलाकात पूर्व जन्मों का प्रालब्ध के पुण्य का फल त्रेता युग में प्राप्त हुआ है। जब शबरी ने श्रीराम को देखा तो आंखों से आंसू बहने लगे और वे उनके चरणों से लिपट गई।

शबरी ने श्रीराम को स्वयं चखकर सिर्फ मीठे बेर खिलाये और श्रीराम ने शबरी के जूठे बेर प्रेमभाव से खा लिए। शबरी के ऐसे असीम भक्ति प्रेम से श्रीराम बहुत प्रसन्न हुए और शबरी को मोक्ष प्रदान किया।

इसको देख मंडप में बैठे भक्त जन माताएं बहनें खुशी से जयकारे का उद्दघोश करने लगे।

इस कार्यक्रम में मुख्य रूप से मंजीत श्रीवास्तव, विजय यादव, हरिलाल, टिंकू काश्यप, हरिलाल सहानी, गणेश आदि समस्त ग्राम वासी तथा क्षेत्रवासी सम्मलित रहे।