एसएफआई के कार्यकर्ता समाचार चैनल के दफ्तर में घुसे, कर्मचारियों को धमकाया

डीएन ब्यूरो

केरल के कोच्चि में स्थित मलयालम समाचार चैनल ‘एशियानेट न्यूज’ के कार्यालय में शुक्रवार शाम को स्टूडेंट्स फेडरेशन ऑफ इंडिया (एसएफआई) के कुछ कार्यकर्ता कथित रूप से जबरन घुस गए तथा वहां कर्मचारियों को धमकाया। पुलिस ने यह जानकारी दी है।पढ़िये पूरी खबर डाइनामाइट न्यूज़ पर

एसएफआई के कार्यकर्ता समाचार चैनल के दफ्तर में घुसे
एसएफआई के कार्यकर्ता समाचार चैनल के दफ्तर में घुसे


कोच्चि: केरल के कोच्चि में स्थित मलयालम समाचार चैनल ‘एशियानेट न्यूज’ के कार्यालय में शुक्रवार शाम को स्टूडेंट्स फेडरेशन ऑफ इंडिया (एसएफआई) के कुछ कार्यकर्ता कथित रूप से जबरन घुस गए तथा वहां कर्मचारियों को धमकाया। पुलिस ने यह जानकारी दी है।

चैनल की शिकायत के आधार पर सत्तारूढ़ माकपा की छात्र शाखा एसएफआई के लगभग 30 कार्यकर्ताओं के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है।

यह भी पढ़ें | केरल उच्च न्यायालय का फैसला, पर्सनल लॉ के तहत मुस्लिम विवाह पॉक्सो कानून के दायरे से बाहर नहीं

पुलिस ने कहा कि शिकायत के अनुसार, एसएफआई कार्यकर्ता चैनल के खिलाफ नारेबाजी करते हुए रात करीब आठ बजे कथित रूप से जबरन उसके कार्यालय में घुस आए और कर्मचारियों को धमकाया।

पुलिस ने कहा कि उनके विरोध के कारण का पता नहीं चला है।

यह भी पढ़ें | केरल का कोच्चि शहर आखिर क्यों हुआ धुआं-धुआं, काबू में जुटे हैं नेवी के हेलिकॉप्टर्स, जानिये पूरा अपडेट

एसएफआई के कृत्य की आलोचना करते हुए, प्रेस क्लब ऑफ इंडिया ने केरल सरकार से घटना की जांच करने का आग्रह किया है।

 










संबंधित समाचार