महराजगंज: प्रचंड ठंड के तेवर पड़ रहे भारी, घरों मे दुबके लोग, यहां उमड़ रही भारी भीड़

महराजगंज में पहाड़ों से चली पछुआ हवा से ठंड ने तेवर दिखाना शुरू कर दिया है। शाम होते ही कुहासों के बीच सड़कों पर बाइक चलाना खतरनाक बन गया है। घर के अंदर और बाहर गलन ने लोगों का जीवन बेपटरी कर दिया है। डाइनामाइट न्यूज़ पर पढे पूरी ख़बर

Updated : 27 December 2022, 6:56 PM IST
google-preferred

महराजगंजः जिले में अचानक बदले मौसम के मिजाज के कारण ठंड के तेवर भारी पड़ने लगे है। ठंड के कारण न तो घर में चैन मिल रहा है और न ही बाहर राहत। हर कोई मौसम की मार से बेचैन हो गया है। मंगलवार की शाम होते ही सड़कें कोहरे की चादर में लिपटी नजर आई। सड़कों पर बाइक चलाना खतरनाक बन गया। दोपहर में ही लाइट जलाकर सड़कों पर चलना वाहन चालकों की मजबूरी बन गई है।

घने कोहरे में खतरनाक बना सड़कों पर बाइक चलाना 
पूरे दिन शीत हवाओं ने अपनी करतूत दिखाई। सड़कों पर कोहरे का तेवर बदला-बदला नजर आया। बाइक चलाने वालों को अपने घर तक पहुंचने में परेशानियों का सामना करना पड़ा। सभी के कान मफलर और शरीर भारी भरकम स्वेटर लपेटे दिखे। सड़कों पर लोग ठिठुरते नजर आए।

बस स्टेशन, मऊपाकड़, चौक तिराहा, सक्सेना चौराहा, हनुमानगढ़ी, टेढ़वा कुटी सहित वार्डो में ठंड के कारण लोग परेशान हो गए है। बावजूद कहीं भी अलाव जलते नजर नहीं आया। 

गर्म कपड़ों की दुकानों में उमड़ी भीड़ 
कड़ाके की इस ठंड से बचाव के लिए गर्म कपड़ों की दुकानों पर भीड़ उमड़ रही है। जहां स्वैटर, इनर, शाल व टोपी आदि की खरीदारी तेज हो गई है।

एक दुकानदार ने डाइनमाइट न्यूज़ को बताया कि ग्राहकों की भीड़ ही बता रही है कि बाहर ठंड का प्रकोप बढ़ा है। दुकानों में सस्ते से लेकर महंगे गर्म कपड़े लाए गए हैं। हर व्यक्ति गर्म कपड़ों की खरीदारी कर सके।  

Published : 
  • 27 December 2022, 6:56 PM IST

Related News

No related posts found.