यूपी में बढ़ी सिहरन: शाम ढलते ही तेज हुई ठंड, अयोध्या में कांपती रातें; आने वाले दिनों में कैसा रहेगा मौसम
उत्तर प्रदेश में मौसम का मिज़ाज लगातार बदल रहा है। दिन में हल्की धूप और शाम होते ही बढ़ती ठंड लोगों को सर्दी का गहरा अहसास करा रही है। अयोध्या में न्यूनतम तापमान तेजी से गिर रहा है, जबकि लखनऊ में सुबह कोहरा और दिन में मध्यम धूप का दौर जारी है। अगले एक सप्ताह तक प्रदेश में मौसम शुष्क रहने की संभावना है, हालांकि कोहरे के असर से बचाव जरूरी रहेगा।